पिंपरी चिंचवड़ में कोरोना का कहर; एक ही दिन में मिले रिकॉर्ड 60 मरीज 2 और मौत दर्ज ; दो मरीजों को मिला डिस्चार्ज

0

पिंपरी : पोलिसनामा ऑनलाइन – वैश्विक महामारी कोरोना पिंपरी चिंचवड़ की उद्योगनगरी में लगातार कहर बरपा रही है। रविवार को एक दिन में इस बीमारी के रिकॉर्ड 60 मरीज मिलने से खलबली मच गई है। इसी सप्ताह गुरुवार को महामारी के 50 मरीज मिले थे। इससे पहले एक दिन में 46 मरीज मिले थे। कोरोना वायरस का संक्रमण शुरू होने से लेकर अब तक के काल में एक दिन में 60 मरीज मिलने का यह पहला मौका है। यह आंकड़ा पिंपरी चिंचवड़ शहरवासियों के लिए खतरे का आग़ाज़ है। मनपा के अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन सालवे ने लोगों से बेहद जरूरी काम के बिना घरों से बाहर न निकलने की अपील को फिर एक बार दोहराया है। साथ ही बारिश के मौसम में मास्क भीग न पाए इसका ध्यान रखने और अतिरिक्त मास्क पास में रखने की अपील भी की है।

पिंपरी चिंचवड़ मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए बुलेटिन के मुताबिक, आज 29 महिलाओं समेत कुल 60 मरीजों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। ये सभी मरीज आनंदनगर, अजंठानगर, दापोड़ी, कालेवाड़ी, पिंपरी गांव, जुनी सांगवी, पाटिलनगर, चिखली, फुलेनगर, बालाजीनगर, रहाटनी, वाकड, दलवीनगर, पिंपरी स्टेशन, साईंबाबा नगर, गवलीनगर भोसरी, पवनानगर के रहवासी हैं। इसके अलावा आज पुणे और मुंबई निवासी दो मरीज, जिनका पिंपरी चिंचवड़ के अस्पतालों में इलाज चल रहा है, की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है। उनके समेत कुल 47 गैर पिंपरी चिंचवड़ निवासी मरीजों का यहां इलाज जारी है।

आज चिंचवड़ आनंदनगर और पिंपरी रमाबाईनगर निवासी 58 और 60 वर्षीय बुजुर्ग महिलाओं की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद पिंपरी चिंचवड़ शहर में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 31 हो गई है। हालांकि इनमें 17 मरीज पुणे व अन्य गैर पिंपरी चिंचवड़ शहर के रहवासी हैं। आज नए से दिघी विजयनगर और पुणे के धनकवडी निवासी दो मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया। आज मिले 60 मरीजों के बाद शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 768 हो गई है। इसमें से 31 की मौत हुई है जबकि अब तक 438 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इसके अलावा पुणे और अन्य इलाकों के 59 मरीज जिनका पिंपरी चिंचवड़ के अस्पतालों में इलाज चल रहा था, को भी डिस्चार्ज मिल चुका है। फिलहाल शहर के अस्पतालों में 288 मरीजों और पुणे के अस्पतालों में पिंपरी चिंचवड़ के 28 मरीजों का इलाज जारी है।

You might also like
Leave a comment