Murlidhar Mohol | झोपडीधारकों को मिलेगा अपना घर – मुरलीधर मोहोल

Murlidhar-Mohol

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Murlidhar Mohol | पुणे और पिंपरी-चिंचवड शहर में झोपडपट्टी पुनर्वसन योजना लागू करने के लिए 70 फीसदी की बजाए 51 फीसदी झोपडीधारकों की सहमति, तीन सौ स्कवायर फीट का घर, प्रोजेक्ट के लिए समय की पाबंदी जैसी कई बातों को राज्य की महायुति सरकार नई नवीन नियमावली में शामिल करेगी जिससे प्रोजेक्ट्स को गति मिलेगी. और झोपडीधारकों को अपना घर मिलेगा. यह विश्वास पुणे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा के महायुति के उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल ने व्यक्त किए. (Murlidhar Mohol)

पाषाण, सोमेश्वरवाडी, बाणेर, बालेवाडी परिसर में मोहोल की प्रचार फेरी का आयोजन किया गया था. इस प्रचार फेरी में राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल, सांसद डॉ. मेधा कुलकर्णी, दत्ता गायकवाड, अमोल बालवडकर, ज्योति कलमकर, स्वप्नाली सायकर, सनी निम्हण, रोहिणी चिमटे, प्रमोद निम्हण, लहू बालवडकर, अमोल सुतार,सचिन पासलकर, सचिन दलवी, प्रकाश बालवडकर, राहुल कोकाटे, अनिकेत मुरकुटे, सुहास निम्हण, विशाल विधाते, राहुल बालवकर, प्रवीण शिंदे, संग्राम मुरकुटे, सुभाष भोर शामिल हुए थे.

मोहोल ने कहा कि, पुणे व पिंपरी-चिंचवड में 557 झोपडपट्टी है. इनमें से 286 घोषित झोपडपट्टी है. अघोषित झोपडपट्टियों की संख्या 271 है. कुल 2 लाख 261 झोपडपट्टी वाले घरे है. इनमें 12 लाख लोग रहते है.

मोहोल ने आगे कहा कि फिलहाल जिस जगह पर झोपडपट्टी पुनर्वसन करना है उस जगह पर या उस जगह से दो किलोमीटर दूर आसपास के परिसर में स्थलांतरित कर पुनर्वसन करने का प्रावधान नियमावली में है. संशोधित नियमावली में दो की बजाए पांच किलोमीटर के परिसर में पुनर्वसन करने को मान्यता दी गई है. इस प्रोजेक्ट को प्रोत्साहन मिले इसके लिए अतिरिक्त एफएसआई व अन्य छूट दी जाएगी. सरकारी जमीन के झोपडपट्टी का पुनर्वसन एसआरए करेगी. विश्वास है कि इससे झोपडपट्टी पुनर्वसन को गति मिलेगी.

Rajesh Pande-Pune Bjp | मोदी सरकार की शैक्षणिक और युवा नीति की वजह से मोदी को मतदान होगा ; भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पांडे

Murlidhar Mohol | गढ़ किलों का संवर्धन करूंगा – मुरलीधर मोहोल