Coronavirus : लगातार तीसरे दिन अमेरिका में बड़ी संख्‍या में हुई मौत, मौत का आकड़ा 15,000 पार, लोगों के छलके आंसू  

0

वॉशिंगटन : पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है। हर दिन हजारों की संख्या में लोग मारे जा रहे है। इसका सीधा असर अब अमेरिका में दिखने लगा है। कोरोना का अमेरिका नया केंद्र बन चूका है। अमेरिका में लगातार तीसरे दिन बड़ी संख्या में मौत हुई। मिली जानकारी के मुताबिक, न्यूयॉर्क में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण से मौत के रिकॉर्ड 799 मामले सामने आए हैं। जिसके बाद अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15,774 हो गई है।

जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 15 हजार के पार हो गई है। अमेरिका में अबतक 15,774 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4,32,596 लोग इससे संक्रमित हैं। राज्य के गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने कहा कि 9/11 आतंकवादी हमले में 2,753 लोग मारे गए थे, जिसे न्यूयॉर्क के इतिहास में सबसे काला दिन माना जाता है। मगर कोरोना वायरस संकट न्यूयॉर्क में अबतक 7,067 लोगों की जान ले चुका है। उन्होंने कहा कि यह बहुत हैरान, दुखी और बेचैन करने वाला है। मेरे पास इसे बयां करने के लिए शब्द नहीं है।

You might also like
Leave a comment