Pune News | शिक्षक दिवस के अवसर पर शंकरराव मोरे विद्यालय के शिक्षकों का पूर्व छात्रों द्वारा सम्मान

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune News | शिक्षक दिवस के मौके शिक्षकों का आभार व्यक्त करने के उद्देश्य से भारती विश्वविद्यालय (प्रबंधित), कोथरुड के शंकरराव मोरे विद्यालय के पूर्व छात्रो के द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर 32 सालो के बाद फिर से पूर्व विद्यार्थियों ने दसवीं कक्षा में बैठने का अनुभव किया. इस मौके पर शिक्षकों ने अपनी विशेष शैली में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया.(Pune News)

इस अवसर पर प्रतिष्ठित शिक्षकों को पूर्व छात्रों द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. इस मौके पर शिक्षकों ने यह भावना व्यक्त कहा कि यह हमारे शैक्षणिक क्षेत्र में किये गये कार्यों की स्वीकृति है. इस मौके पर अमेरिका और महाराष्ट्र से पूर्व छात्र आये थे. शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करने के उद्देश्य से शंकरराव मोरे विद्यालय पूर्व छात्र संघ 1991 और इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिक्स की ओर से 1991 के 10वीं कक्षा का दोबारा आयोजन किया गया था. तत्कालीन शिक्षकों की उपस्थिति में 10वीं कक्षा के पूर्व विद्यार्थियों एवं शिक्षक को सम्मानित किया गया.(Pune News)

इस मौके पर सेवानिवृत्त वरिष्ठ शिक्षक एकनाथ दांडगे, भाऊसाहेब निकम, मधुकर पाटिल,
स्मिता सातपुते, बंसडे सर, विलासराव पवार, अरुंधति महांबरे, नितिन म्हेत्रे, सुवर्णा माने,
सुचित्रा वालुंज, स्नेहलता पवार को सम्मानित किया गया. इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिक्स (आईओपी)
के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद जाधव ने शिक्षकों के काम की सराहना करते हुए कहा कि छात्र शिक्षकों द्वारा दिए गए ज्ञान के आधार पर अपने-अपने क्षेत्र में सम्मान के साथ काम कर रहे हैं. इस मौके पर प्रमोद कदम, गोरख दगडेपाटील, राहूल जोशी, शाम दरेकर, मंगेश वाळवे,

अजय सातकर (अमेरिका), अभिजित हांडे, बालवडकर, प्रदीप क्षिरसागर, धनंजय झुरुंगे,
शंकर ठाकूर, मुनेश्‍वर केंदळे, संतोष धुमाळ, संदीप कुंबरे, अनिल कोठावले, प्रमोद शिंदे,
सुरेश राऊत, दिनेश बराटे, विराज कुचेकर, गणेश ढमाले, उदय राऊत, हेमंत भोंगळे, धनंजय झोरे, धनंजय पवार, अनिल धोत्रे, अंनत भोंगाडे, शैलेद्र सनप, रविंद्र माने, राहुल दगडे, सुनिल मांजरे आदि पूर्व छात्र उपस्थित थे.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

मार्केटयार्ड: हंसी मजाक से नाराज होकर दोस्त के सिर पर कोयता से हमला कर जान से मारने का प्रयास

वाकडेवाडी: स्विगी के डिलीवरी बॉय ने महिला से की छेड़छाड़ ; कहा – ‘तुम … करोगी?’

Manikchand Oxyrich Packaged Water | माणिकचंद ऑक्सिरीच अब नये रूप में !
पानी की ग़ुणवत्ता बनाए रखते हुए बोतल नये लाल रंग में पेश

You might also like
Leave a comment