मां ने दी सुसाइड की धमकी तो किया भर्ती, कोरोना से युवक की मौत -3 अस्पतालों के मना करने के बाद चौथा भी कर रहा था आनाकानी

0

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम – कोलकाता में 12वीं में पढ़ने वाले 18 साल के एक छात्र की मौत कोरोना वायरस के कारण हुई है। उसके परिजनों का आरोप है कि उसे इलाज के लिए 3 अस्पतालों ने भर्ती करने से मना कर दिया था। इसके बाद उसकी मां ने जब सुसाइड की धमकी दी तो चौथे अस्पताल ने भर्ती किया था।

घूमते रहे बीमार को लेकर : 18 साल का सुब्रजीत चटोपाध्याय 12वीं का छात्र था । उसे डायबिटीज भी थी। फिर कोविड-19 से वह संक्रमित हो गया। शुक्रवार सुबह उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। परिजन उसे ईएसआई हॉस्पिटल लेकर गए, लेकिन वहां उन्होंने कह दिया कि उनके यहां आईसीयू का कोई बेड उपलब्ध नहीं है।’ इसके बाद उसे प्राइवेट नर्सिंग होम ले जाया गया। वहां उसका कोविड-19 टेस्ट किया गया। जब रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो वहां भी बेड उपलब्ध न होने की बात कहकर भर्ती करने से मना कर दिया गया।

छात्र की मां ने बताया, ‘हम सरकारी अस्पताल सागर दत्ता हॉस्पिटल में भी बेटे को लेकर गए थे। वहां भी हमें मना कर दिया गया। इसके बाद हम पुलिस के पास गए तो पुलिस ने हमें केएमसीएच जाने को कहा। वहां जब मैंने सुसाइड करने की धमकी दी तब अस्पताल ने उसे भर्ती किया। हालांकि उसे बचाया नहीं जा सका। उसकी मौत हो गई। पिता ने बताया, ‘मेरे बेटे को अस्पताल में कोई भी दवा नहीं दी जा रही थी। उसे एक ऐसे वार्ड में ले जाया गया जहां हमारी पहुंच नहीं थी। हम लगातार उसकी तबीयत जानना चाह रहे थे, लेकिन कोई हमें इस बारे में बता नहीं रहा था। हम पूछताछ काउंटर पर गए तो हमें बताया गया कि रात 9:30 बजे के आसपास बेटे की मौत हो गई।’ उनका कहना है कि अगर अस्पताल उनके बेटे को सही समय पर भर्ती करता तो बेटे की मौत नहीं होती।

You might also like
Leave a comment