बैंक लूट का मामला…इंदौर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में ASP सहित 5 अधिकारी घायल

0

इंदौर. ऑनलाइन टीम – इंदौर के परदेशीपुरा थाना इलाके में बीते दिनों बैंक में लूट-पाट हुई थी। आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस को जानकारी मिली कि चार बदमाश सुपर कॉरिडोर इलाके में बैठकर बैंक लूट के पैसों का बंटवारा कर रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची, तो बदमाशो ने हमला बोल दिया। बदमाशों ने एक के बाद एक कई राउंड गोलियां चलाईं। पुलिस ने भी जबाबी कार्रवाई में फायरिंग की। पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जबकि, ASP सहित पांच पुलिस अधिकारी भी जख्मी हुए हैं। पुलिस ने सभी घायलों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

ये हैं घायल : इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा के मुताबिक, कार्रवाई के दौरान ही बाणगंगा थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी, हीरा नगर थाना प्रभारी राजीव भदौरिया और परदेशीपुरा थाना प्रभारी राहुल शर्मा सहित सीएसपी और एएसपी भी घायल हुए हैं। आरोपियों से अभी विस्तृत पूछताछ होगी। इनके पास से दो पिस्टल और नगद तीन लाख रुपये मिले हैं। इन्हें जब्त कर आगे के कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस को आशंका : परदेशीपुरा थाना इलाके के वांटेड बदमाश शुभम और अंकुर ने बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया था। तीन बदमाशों में से दो की बैंक के सामने ही दूकान थी। आशंका है कि बदमाशों ने दुकान पर बैठ कर ही बैंक की रेकी की होगी और बैंक लूट की वारदात को अंजाम दिया होगा।

You might also like
Leave a comment