रामलीला में बार बालाओं के ठुमके, पुलिस ने कार्यक्रम को बंद कराया

0

दमोह. ऑनलाइन टीम – मध्य प्रदेश के दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में दुर्गा उत्सव समिति द्वारा सोमवार की रात को रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान आयोजकों ने हद कर दी। पौराणिक आख्यानों में डूबे कार्यक्रम के बीच सीन बदलने के दौरान अचानक मंच पर बार बालाएं आ गईं और अपनी कामोत्तेजक भंगिमाओं के साथ ठुमके लगाने लगीं। अश्लील डांस किया जाने लगा, वो भी भोजपुरी गाने की धुन पर। ऐसे में डांस देखने के लिए मौके पर भारी भीड़ उमड़ गई। लोग जोर-जोर से चिल्लाने लगे। किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने आनन- फानन में कार्यक्रम बंद कराया। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग फतेहपुर चौकी पहुंच गए और वीडियो वायरल करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग के साथ हंगामा करने लगे।

सबसे अजीब बात यह है कि रामलीला कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बाकायदा जिला कलेक्टर से परमिशन ली गई थी। परमिशन के बाद रामलीला में परोसी जा रही फूहड़ता निर्लजता की हद है। लोगों का कहना है कि धार्मिक मंच से इस तरह के कार्यक्रम नहीं करना चाहिए। बहरहाल, वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी चल रही है।

बता दें कि अब यह किसी एक पूजा या उत्सव की कहानी नहीं, बल्कि सभी त्योहारों में ये बार बालाएं नाच कर महफिल सजाती हैं। पूजा पंडाल मंच नाच प्रदर्शनी होता जा रहा है। इन पर पानी की तरह प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से पैसे लुटाए जाते हैं। लोग सीटी बजाकर लुत्फ लेते है और फिर सुबह के उजाले में खुद इसके आलोचक बन जाते है। बिहार, उतर प्रदेश व महाराष्ट्र जैसे राज्य में तो ये आए दिन की बात है, जब नेता इन हसीनाओं के साथ-साथ टुमके लगाते है। वीडियो जारी किए जाते हैं। चैनल से लेकर अखबार तक न्यूज बिकती है और फिर मामला ठंढे बस्ते में चला जाता है। बस यही से शुरु होती है इनके मन बढ़ने की कवायद।

You might also like
Leave a comment