नदी में तैरने गए चाचा-भतीजे की डूबकर मौत, पुरे परिसर में मची खलबली

0

पुणे : पोलिसनामा ऑनलाइन – पुणे जिले के आंबेगाव तालुका से एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। जिसमें कोरोना की वजह से मुंबई से अपने गांव कोलदरे आये चाचा-भतीजे की घोड नदी में डूबकर मौत हो गयी। मृतकों के नाम उल्हास हिरामण काले (42) व रोहन राजेंद्र काले (18) है। घटना की जानकारी लोगों को मिलते ही आसपास के इलाकों में खलबली मच गयी।

मिली जानकारी के मुताबिक, उल्हास काले व रोहन काले का परिवार एक महीने पहले कोरोना संक्रमित से बचने के लिए गांव आया था। रोहन ने हाल ही में अपनी 12 वीं परीक्षा दी थी। उल्हास का मुंबई में कंप्यूटर स्पेयर पार्ट्स का कारोबार है। दोनों आज दोपहर लगभग 1 बजे घोड नदी पर म्हसोबाचा डोह में तैरने के लिए गए थे। उनके साथ उनके तीन अन्य छोटे बच्चे भी थे। उल्हास और रोहन काले तैरने के लिए नदी में उतर गए, लेकिन पानी का अंदाजा न होने की वजह से दोनों डूब गए। किनारे पर खड़े उनके घर के अन्य सदस्य और तीन बच्चे जोर-जोर से चिल्लाने लगे। बाद में उन लोगों ने मोबाइल से घर पर फ़ोन किया। जिसके पंद्रह से बीस मिनट बाद गांव के कई नागरिक घटनास्थल पर पहुंचे।

ग्रामीण दोनों को निजी वाहन में घोडेगांव ग्रामीण अस्पताल ले गए। लेकिन, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रतापराव चिंचोलीकर ने उनकी जांच की और उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों शवों के पोस्टमॉर्डन के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक प्रदीप पवार कर रहे हैं।

You might also like
Leave a comment