निगड़ी फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण जल्द पूरा करने की मांग

0

पिंपरी।पुलिसनामा ऑनलाइन – अधिग्रहण का मसला हल न हो सकने के कारण पिंपरी चिंचवड़ के निगड़ी स्थित भक्ति- शक्ति चाैक में फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण अधर में लटका हुआ है। भक्ति- शक्ति चौक से मुकाई चाैक के बीच बीआरटीएस राेड पर प्राधिकरण की ‘निसर्ग दर्शन’ साेसाईटी के पास रेलवे ओवर ब्रिज (फ्लाईओवर) के निर्माण का कार्य शुरू है। निगड़ी व रावेत काे जाेड़ने वाले प्रस्तावित फ्लाईओवर का निर्माण कार्य जमीन अधिग्रहण न हाे सकने की वजह से लटक गया है। यह मसला जल्द से जल्द हल कर इसका निर्माण कार्य तुरंत पूर्ण कराने की मांग जोर पकड़ रही है।

इस बारे में मनपा के ‘अ’ प्रभाग अध्यक्षा शर्मिला बाबर द्वारा मनपा आयु्नत श्रवण हर्डिकर काे दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि, निगड़ी स्थित भ्नित-श्नित चाैक से रावेत स्थित मुकाई चाैक के बीच 45 मीटर राेड पर निसर्ग दर्शन साेसायटी के पास रेलवे लाइन के ऊपर फ्लाईओवर का निर्माण जारी है। इस बीआरटी रूट काे शुरू करने के लिए यह फ्लाईओवर आवश्यक है। इस पुल के निर्माण की याेजना मनपा के बीआरटीएस विभाग के माध्यम से बनाई गई थी। इस निर्माण का ठेका बी.जे. शिर्के कंस्ट्र्नशन कंपनी काे दिया गया है। इसके लिए 77.48 कराेड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। यह फ्लाईओवर रेलवे लाइन के ऊपर से गुजरता है, इसलिए मनपा द्वारा रेल विभाग काे भी विभिन्न कार्याें के लिए समय-समय पर फंड दिया गया।

इस कार्य के लिए निर्धारित अवधि 2018 में समाप्त हाे चुकी है. यह प्राेजे्नट 94.67 फीसदी पूर्ण हाे चुका है। यहां तक कि इसके रंगराेगन का कार्य भी पूर्ण हाे चुका है, मगर यह फ्लाईओवर रावेत की ओर जहां समाप्त हाेता है, वहां के कुछ किसानाें की जमीन का मुद्दा हल न किए जाने से यह कार्य अब तक अधूरा है। मनपा प्रशासन जमीन का अधिग्रहण व अन्य मुद्दे तुरंत हल करे व कार्य तुरंत पूर्ण करे, जिससे कि कराेड़ाें रुपए के खर्च से बनाया गया यह फ्लाईओवर नागरिकाें के लिए उपयाेगी साबित हाे। यह फ्लाईओवर निगड़ी व रावेत के साथ पुणे- मुंबई हाई-वे व पुणे-मुंबई ए्नसप्रेस-वे काे भी जाेड़ता है। इस कार्य के पूर्ण हाे जाने पर निगड़ी प्राधिकरण तथा भ्नित-श्नित चाैक में ट्रैफिक जाम की समस्या समाप्त हाे जाएगी। साथ ही शहर व बाहरी भागाें में भी ट्रैफिक सुचारू हाे जाएगा व यहां बीआरटीएस बस सेवा भी शुरू हाे सकेगी।

You might also like
Leave a comment