स्कूटी पर सवार होकर नाप गए पुणे से अमेठी तक की दूरी

0
पुणे।पोलिसनामा ऑनलाइन – लॉक डाउन के दौरान रोजी- रोटी का जरिया बंद होने से दिहाड़ी मजदूरी या छोटे- मोटे व्यवसाय से अपनी आजीविका चलाने वालों के हाल बेहाल है। आजीविका बन्द होने के बाद रोज के खाने के लाले पड़ जाने से लोग अपने गांव- घर, अपने अपनों के पास जाना चाहते हैं। नतीजन कोई दोपहिया तो कोई साइकिल, कोई ट्रक तो कोई ट्रेलर, कोई टेंपो तो कोई पैदल ही सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर रहा है। इस कड़ी में एक और मामला सामने आया है जिसमें दो लोग स्कूटी पर सवार होकर पुणे से अमेठी तक की दूरी नाप गए। हालांकि उनके ग्राम गृह जाने से पहले ही नाकाबंदी में पुलिस ने पकड़कर क्वारंटाइन कर दिया है।
मीडिया खबरों के अनुसार पुणे से स्कूटी चलाकर दो युवक कुशीनगर जा रहे थे, जिन्हें अमेठी जिले के जायस कोतवाली क्षेत्र में बहादुरपुर चौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोक लिया। उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई तो तिलोई तहसील के अफसरों ने दोनों युवकों को मलिक मोहम्मद भारतीय इंटर कॉलेज जायस में क्वारंटीन करा दिया गया। दोनों युवकों के सैंपल भी लिए जाने के लिए गए हैं। स्थानीय मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक जायस कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चौकी बहादुरपुर पुलिस गुरुवार को लॉकडाउन का शत-प्रतिशत पालन कराने के लिए चेकिंग कर रही थी। इस दौरान ही स्कूटी सवार दो युवक रायबरेली की ओर से आते दिखे।
चौकी प्रभारी ने दोनों युवकों से पूछताछ की। दोनों युवकों ने अपना नाम कुशीनगर निवासी रितेश शर्मा और दीपक शर्मा बताया। उन्होंने पुलिस बताया कि पुणे में दिहाड़ी मजदूरी या ठेला लगाकर अपना जीवन यापन करते थे। लॉकडाउन के चलते सब कुछ बंद है। खाने-पीने की समस्या सामने आई। ट्रेनें बंद होने की वजह से घर लौटना भी मुश्किल था। ऐसे में पुणे से 18 अप्रैल को दोनों लोग स्कूटी से ही कुशीनगर के लिए निकल पड़े। कई राज्यों की सीमाएं और जिलों को पार करते हुए इतना लंबा सफर तय कर यहां पहुंचे दोनों युवक पकड़ लिए गए। दोनों युवकों को जायस नगर स्थित मलिक मोहम्मद भारतीय इंटर कॉलेज में बने क्वारंटीन सेंटर में रोका गया है। फिलहाल दोनों युवक 14 दिन के लिए क्वारंटीन रहेंगे।
You might also like
Leave a comment