ऑनलाइन ऐसे करें ‘वोटर आईडी’ कार्ड एप्लिकेशन का स्टेटस चेक
मुंबई : पोलीसनामा ऑनलाईन – लोकसभा चुनाव के लिए अब महज कुछ ही दिन बचे है। इस बीच राजनीति चरम सीमा पर पहुंच गई है। राजनेताओं के साथ-साथ आम आदमी के लिए भी चुनाव उतना ही महत्वपूर्ण होता है। चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल हर वोटर को करना चाहिए। अगर आप 18 साल के हैं और आपका वोटर आईडी कार्ड नहीं बना है तो आप अपने निर्वाचन क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं। वहीं अगर आपका वोटर आईडी कार्ड बना हुआ है और उसमें कोई बदलाव करना है तो आप ये काम ऑनलाइन कर सकते हैं।
ऑनलाइन ऐसे करें स्टेटस चेक –
इसके लिए आपको नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल -https://www.nvsp.in/ पर जाना होगा। यहां आप वोटर लिस्ट में अपना नाम, इलेक्ट्रोल रोल में बदलाव आदि की जानकारी मिलती है। इसके साथ ही यहां पर आपको एप्लिकेशन स्टेटस ट्रैकिंग की सुविधा भी मिलती है। इसकी मदद से आप अपने वोटर आईडी कार्ड के स्टेटस को ट्रैक कर सकते हैं।
यहां पर आपको कई विकल्प मिलेंगे। इसके लिए आपको ट्रैक एप्लिकेशन स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको रेफ्रेंस आईडी डालनी होगी। रेफ्रेंस आईडी डालने के बाद यूजर को ट्रैक स्टेटस के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस मिल जाएगा।