प्रॉपर्टी टैक्स भरने के आखिर दिन सर्वर डाउन, प्रॉपर्टी टैक्स जमा करना ठप्प होने से नागरिक भड़के

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – पुणे महापालिका के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग का सर्वर डाउन होने से नागरिकों को भारी परेशानी हुई है. सर्वसाधरण टैक्स में 5 फीसदी छूट की आज आखिरी (31 जुलाई) तारीख है. साथ ही बकायेदारों पर 2 फीसदी शास्तीकर वसूला जाएगा. ऐसे में टैक्स भरने वाले केंद्र पर भीड़ से नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

इस संदर्भ प्रॉपर्टी टैक्स कलेक्शन विभाग के प्रमुख अजीत देशमुख से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि, शहर के सभी टैक्स कलेक्शन सेंटर का सर्वर बंद होने से थोड़ी देर सिस्टम में सुधार का इंतजार कर रहे है. अन्यथा आयुक्त की परमिशन लेकर इसकी अवधि बढ़ाई जाएगी.

पुणे महानगरपालिका की तरफ से नागरिकों को 15 मई से 31 जुलाई
के ढ़ाई महीने की अवधि में आवासीय प्रॉपर्टी टैक्स पर पांच से दस फीसदी छूट दी गई है.
पिछले ढ़ाई महीने में महापालिका की तिजोरी में करीब 1100 करोड़
से अधिक का इनकम जमा हुआ है. इस छूट का आज आखिरी दिन है. ऐसे में टैक्स भरने
के लिए नागरिकों में अफरातफरी का माहौल है.

ऑनलाइन और क्षेत्रीय कार्यालय में शहरी सुविधा कार्यालय में जाकर
नागरिक टैक्स जमा कर रहे है. सुबह दस बजे से क्षेत्रीय कार्यालय में
नागरिकों ने भीड़ की थी. टैक्स जमा करने के लिए नागरिकों की लंबी लाइन है.
लेकिन, एक ही वक्त में कई नागरिक बेवसाइट पर टैक्स भर रहे है जिसकी
वजह से महापालिका का ऑनलाइन सिस्टम चरमरा गया है.

Pune Crime News | लोहियानगर में युवक की गला दबाकर हत्या;
तीन से चार दिन पूर्व हत्या किए जाने का संदेह

You might also like
Leave a comment