मॉडल-ऐक्ट्रेस गहना वशिष्ठ पर शर्मनाक आरोप, मॉडल ने कहा-अंधेरे में रखा मुझे  

February 13, 2021

मुंबई. ऑनलाइन टीम : एक 24 वर्षीय मॉडल के आरोपों की गंभीरता कई लोगों को कटघरे में खड़ा करने वाली है। इस मॉडल का कहना है कि गहना वशिष्ठ ने उसे तीन आदमियों के साथ सेक्स सीन करने को मजबूर किया और उसका वीडियो शूट किया। मॉडल्स के न्यूज वीडियो बनाने के मामले में यह चौथा केस दर्ज किया गया है। मॉडल की शिकायत दर्ज कर ली गई है और सत्यता जांची जा रही है।

इस मामले को जानने के पहले यह जानना जरूरी है कि गहना वशिष्ठ है कौन और पोर्न शूटिंग से उसका क्या संबंध है। तो जाने लें कि छत्तीसगढ़ के चिमरी गांव की रहने वाली गहना का असली नाम वंदना तिवारी है। गहना मिस एशिया बिकनी का ताज पहन चुकी हैं। गहना वशिष्ठ ने बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम किया है। वह एकता कपूर की सीरीज गंदी बात के सीजन 3 में नजर आईं थी। वह करीबन 19 फिल्मों और 6 वेब सीरीज में काम कर चुकी हैं।

इस बीच पुलिस ने गिरफ्तार मॉडल-ऐक्ट्रेस गहना वशिष्ठ और तीन अन्य के खिलाफ गैंगरेप और गलत तरीके से बंधक बनाकर रखने के मामले में नया केस दर्ज किया है।  मॉडल ने 11 जनवरी को आरोप लगाया कि उसे एक वेब सिरीज में रोल ऑफर किया गया था। उसने कहा कि स्क्रिप्ट में उसके रोल में यह उल्लेख नहीं किया गया था कि उसे तीन पुरुषों के साथ एक सेक्स सीन करना होगा। उसे आखिरी क्षण समय तक अंधेरे में रखा गया और उसे माड आइलैंड के ग्रीन पार्क बंगले में तीन पुरुषों के साथ सेक्स सीन करने के लिए मजबूर किया गया।

जांच में अब तक पता चला है कि अभियुक्तों में से एक यास्मीन रोवा खान और उनकी टीम ने कथित तौर पर मैड आईलैंड के बंगले में पॉर्न फिल्मों की शूटिंग की थी और इन्हें विभिन्न मोबाइल ऐप और साथ ही गहना की वेबसाइट जीवी स्टूडियोज पर अपलोड किया गया।