लश्कर के टॉप कमांडर ‘हैदर’ का अंत, दो विदेशी आतंकी भी ढेर  

0

श्रीनगर/नई दिल्ली. पोलिसनामा ऑनलाइन – जम्मू-कश्मीर में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। कश्मीर के हंदवाड़ा के राजवार इलाके में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो विदेशी आतंकी मार गिराए गए हैं। पुलिस के अनुसार, हंदवाड़ा के चंजी मोहल्ला में शनिवार को दोपहर बाद मुठभेड़ शुरू हुई। आतंकी घटनास्थल से फरार न हो जाएं, इसके लिए सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया था। रिहायशी इलाका होने के चलते सुरक्षाबल एहतियात के साथ कार्रवाई कर रहे थे।

मिली थी खुफिया जानकारी : असल में, यह इलाका घने जंगलों वाला है इसलिए आए दिन यहां पर घुसपैठ की घटना होती रहती है। शुक्रवार को सेना को जानकारी मिली थी कि यहां एक घर में कुछ आतंकी छिपे हैं, जिसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। राजवार इलाके में तलाशी अभियान के दौरान ही सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई। इस ऑपरेशन में 21-राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा भी थे, जिनसे शनिवार शाम को ही संपर्क टूट गया था। रविवार सुबह मुठभेड़ वाले इलाके में सर्च किया गया जहां सात शव मिले। इनमें से दो आतंकी हैं जबकि पांच सेना के जवान। इसमें एक कर्नल, मेजर, सेना के दो जवान और पुलिसकर्मी शामिल हैं।

आतंकियों की पहचान अभी बाकी : जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने  बताया कि हंदवाड़ा एनकाउंटर में लश्कर कमांडर ‘हैदर’ को मार गिराया गया है। मारे गए दो आतंकियों में एक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

You might also like
Leave a comment