Female Police Officer Suspended In Pune | पुणे की महिला पुलिस अधिकारी आनन फानन में निलंबित, जाने क्या है मामला

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Female Police Officer Suspended In Pune | ड्रग्स माफिया ललित पाटिल के फरार होने के मामले में पुणे पुलिस विभाग की महिला सहायक पुलिस निरीक्षक को आनन फानन में निलंबित कर दिया गया है. निलंबित पुलिस अधिकारी का नाम सविता हनुमंत भागवत (नियुक्त कोर्ट कंपनी, मुख्यालय) है. निलंबन का आदेश सह पुलिस आयुक्त संदीप कर्णिक ने गुरुवार 26 अक्टूबर को जारी किया है.(Female Police Officer Suspended In Pune)

सविता भागवत की नियुक्ति ससून हॉस्पिटल में की गई थी. भागवत ने ससून हॉस्पिटल के वॉर्ड क्रमांक 16 में उपचार करा रहे कैदियों की तलाशी लेना आवश्यक होने के बावजूद तलाशी नहीं ली. क्राइम ब्रांच को आरोपी ललित पाटिल के पास से दो मोबाइल मिला है. साथ ही देखरेख अधिकारी के तौर पर ड्यूटी करने के दौरान एक निजी व्यक्ति आपत्तिजनक रूप से बैग लेकर आरोपी ललित पाटिल से मिला था. ड्यूटी में लापरवाही बरतने और गैर जिम्मेदारी के कारण ललित पाटिल को भागने का मौका मिलने का दोष लगाते हुए सविता भागवत को निलंबित किया गया है.(Female Police Officer Suspended In Pune)

महिला सहायक पुलिस निरीक्षक सविता हनुमंत भागवत ने महाराष्ट्र नागरी सेवा कानून
के नियमों का उल्लंघन किया है. इसलिए पुणे पुलिस विभाग की छवि मलिन हुई है. 
निलंबन की अवधि में प्राइवेट नौकरी या बिजनेस नहीं कर सकती है.
 साथ ही मुख्यालय छोड़ने से पूर्व अपर पुलिस आयुक्त,
प्रशासन व पुलिस उपायुक्त मुख्यालय से परमिशन लेना आवश्यक है. 
निलंबन की अवधि में हर दिन रिजर्व पुलिस निरीक्षक पुलिस मुख्यालय में हाजिरी लगानी होगी. निलंबन की अवधि में प्राइवेट नौकरी या धंधा नहीं करने का प्रमाणपत्र देना होगा. प्रमाणपत्र देने के बाद निर्वाह भत्ता दिया जाएगा. इसका जिक्र आदेश में किया गया है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

Pune Crime News | हडपसर : दहेज के लिए पत्नी की प्रताड़ना, आत्महत्या के लिए उकसाने वाला पति गिरफ्तार

You might also like
Leave a comment