21 हजार रुपए से कम सैलरी पाने वालों के लिए खुशखबरी! सरकार ने बनाई यह योजना

0

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – 21 हजार रुपए से कम सैलरी पाने वालों के लिए खुशखबरी है। दरअसल केंद्र सरकार ईएसआई योजना के तहत कोविड-19 महामारी के मद्देनजर चिकित्सा सेवा को और बेहतर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है। ESIC ने ये भी ऐलान किया था कि लॉकडाउन के चलते जो भी कंपनियां कर्मचाारियों का वार्षिक एकमुश्त अंशदान जमा नहीं कर पाएंगी उनके कर्मचारियों की भी मेडिकल सुविधाएं नहीं रोकी जाएंगी।

जानकारी के मुताबिक, आवश्यकता पड़ने पर ESIC ने अपने लाभार्थियों को ICMR द्वारा मान्यता प्राप्त लैब से COVID-19 का टेस्ट करवाने की अनुमति है। राज्य/केंद्र ने चिकित्सा प्राधिकरणों से बेहतर समनव्य के लिए हर ESIC ऑफिस में एक नोडल अधिकारों को बिठाया गया है। इसके अतिरिक्त ग्रह मंत्रालय की ओर से जारी सभी दिशा-निर्देशों को ESIC अस्पतालों में पूरी से निभाया जा रहा है। जिनकी मासिक आय 21 हजार रुपए से कम हो और जो कम से कम 10 कर्मचारियों वाली कंपनी में काम करते हों। इससे पहले साल 2016 तक मासिक आय की सीमा 15 हजार रुपए थी, जिसे 1 जनवरी, 2017 से बढ़ाकर 21 हजार रुपए किया गया था।

You might also like
Leave a comment