भारत का पक्ष लिया तो नेपाल के इस नेता के घर में हुआ हमला, जानें कौन हैं वो नेता

0

काठमांडू : समाचार ऑनलाइन – नेपाल की संसद प्रतिनिधि सभा में दो दिन पहले नक्शे में बदलाव हेतु संविधान संशोधन विधेयक पास किया है। इस दौरान सांसद सरिता गिरी ने इसका विरोध किया था। अब खबर है कि महिला सांसद के घर पर हमला हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें देश छोड़ने की धमकी मिली है। उनके घर के बाहर काले झंडे लगाए गए हैं। कहा जा रहा है कि शिकायत के बावजूद पुलिस उनकी मदद के लिए नहीं पहुंची।

कौन हैं सरिता गिरी –
सरिता गिरी नेपाल की समाजवादी पार्टी की नेता हैं। उन्होंने नक्शे में बदलाव को लेकर संविधान संशोधन विधेयक का विरोध किया था। मधेशी समुदाय के हितों की लड़ाई को लेकर साल 2007 में राजनीति में आई सरिता ग‍िरी को पॉलिट‍िक्स की अच्छी समझ है। उन पर हमेशा आरोप लगते हैं कि नेपाल के हितों के बजाय भारतीय हितों के बारे में सोचती हैं। वो अब तक एक भारतीय नागरिक है जिसकी शादी एक नेपाली नागरिक से हुई है।

क्यों हो रहा है सरिता गिरी का विरोध –
नेपाल की एक वेबसाइट के अनुसार, सरिता गिरि ने कालापानी क्षेत्र को देश के नए राजनीतिक मानचित्र में शामिल करने के नेपाल सरकार के फैसले पर आपत्ति जताई थी जिससे विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसद आश्चर्यचकित रह गए। सरकार द्वारा नए नक्शे को संविधान का हिस्सा बनाने के लिए लाए गए संविधान संशोधन प्रस्ताव पर अपना अलग से संशोधन प्रस्ताव डालते हुए जनता समाजवादी पार्टी की सांसद सरिता गिरि ने इसे खारिज करने की मांग की है। अब इसी विरोध को लेकर सांसद सरिता गिरि के घर पर हमला हुआ है। उनके घर पर काला झंडा लगाकार देश छोड़ने की चेतावनी दी गई है। यहां तक कि उनकी पार्टी ने भी उनसे किनारा कर लिया है।

You might also like
Leave a comment