खुशखबरी: रेलवे में इन पदों पर होगी सीधी भर्ती, बिना पैसे दिए होगा सिलेक्सन

0

नई दिल्ली : पोलीसनामा ऑनलाईन – अगर आपका सपना इंडियन रेलवे में काम करने का है तो अब वह सपना जल्द पूरा हो सकता है। बता दें कि रेलवे ने कुछ पदों के लिए सीधी भर्ती निकाली है। जिसमें आपको परीक्षा देने की जरुरत है है। इसमें केवल इंटरव्यू में पास करना होता है। यानि इस भर्ती की खास बात ये है कि इसमें उम्मीदवारों का चयन बिना परीक्षा के सीधे वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।

पदों का विवरण –
सेंट्रल रेलवे ने पैरा-मेडिकल श्रेणी में ग्रुप-सी के पदों पर भर्तियां निकाली है। उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर होगा। योग्य उम्मीदवार 27 से 29 मई 2019 को इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक पढ़े और उसके बाद आवेदन करें।

पदों के नाम –
– स्टाफ नर्स
– डायलिसिस टेक्नीशियन
– ऑडियोलॉजिस्ट

खाली पद –
– स्टाफ नर्स के लिए 34 रिक्त पद।
– डायलिसिस टेक्नीशियन के लिए 7 रिक्त पद।
– ऑडियोलॉजिस्ट में स्पीच थेरेपिस्ट के लिए 1 रिक्त पद।

शैक्षिणक योग्यता –
– स्टाफ नर्स के लिए तीन साल का जनरल नर्सिंह और नर्सिंग काउंसिल या बीएससी (नर्सिंग) |
– डायलिसिस टेक्नीशियन के लिए बीएससी/ डेमोडायलिसिस में डिप्लोमा/ दो साल का कार्य अनुभव।
– ऑडियोलॉजिस्ट में स्पीच थेरेपिस्ट के लिए ऑडियो और स्पीच थेरेपी बीएससी या डिप्लोमा/ दो साल का कार्य अनुभव।

आयु सीमा –
– स्टाफ नर्स के लिए 20 से 40 वर्ष।
– डायलिसिस टेक्नीशियन के लिए 20 से 33 वर्ष।
– ऑडियोलॉजिस्ट में स्पीच थेरेपिस्ट के लिए 18 से 33 वर्ष।

कब होंगे इंटरव्यू –
27 से 29 मई 2019

ऐसे करें आवेदन –
इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित तिथि पर सेंट्रल रेलवे, पर्सनल ब्रांच डिवीजनल रेलवे, मैनेजर ऑफिस, थर्ड फ्लोर, एनेक्स बिल्डिंग छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई-400 001 के पते पर इंटरव्यू के लिए जा सकते हैं।

You might also like
Leave a comment