बारूद लदी कार, नंबर-बाइक का…आतंकी निकले थे पुलवामा पार्ट-2 के लिए, सुरक्षाबलों ने नाकाम की साजिश

0

पुलवामा : समाचार ऑनलाइन – पिछले तीन-चार दिनों से इनपुट मिल रहा था कि आतंकी कुछ बड़ी योजना पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा भी IED होने का इनपुट मिला था, जिसके बाद पूरी तरह से सतर्कता बढ़ा दी गई थी। ऐसे में आतंकियों की ओर से पूरी कोशिश की जा रही थी कि सुरक्षाबलों को चकमा देकर इस आतंकी हमले को अंजाम दिया जाए।

दरअसल, पुलवामा जिले में एक गाड़ी में IED को प्लांट किया गया था, जिसे सुरक्षाबलों ने ट्रैक किया और वक्त रहते ही इसे डिफ्यूज़ कर दिया। बताया जा रहा है कि गाड़ी में बड़ी मात्रा में IED था, अब इसे डिफ्यूज़ कर दिया यानी एक बड़े हमले को टाल दिया गया। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह के मुताबिक, इस बारे में अब इस मामले की जांच एनआईए करेगी, जल्द ही एनआईए की एक टीम इस इलाके का दौरा करेगी।

कठुआ से ट्रैस की गई : बता दें कि जिस गाड़ी में IED मिली थी, वो एक सफेद कलर की सैंट्रो कार थी। इस गाड़ी में टू व्हीलर की नंबर प्लेट लगाई गई थी, जो कठुआ से ट्रैस की गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस, CRPF समेत अन्य सुरक्षाबलों की ओर से इस ऑपरेशन को एक साथ चलाया गया। इस गाड़ी को साउथ कश्मीर के पुलवामा जिले में रजपुरा रोड के पास पकड़ा गया। यहां गांव के इलाके के पास गाड़ी को रोका गया, फिर बम डिस्पोज़ल स्क्वायड को बुलाया गया। इस दौरान जहां गाड़ी के आसपास के इलाके को, घरों को खाली करवा दिया गया, फिर IED को डिफ्यूज़ कर दिया गया।

You might also like
Leave a comment