अगर आप डिप्रेशन से है पीड़ित तो खाइये मशरूम, भूल जाएंगे पूराने दिन

0

लंदन : पोलीसनामा ऑनलाईन – खान-पान को लेकर हमेशा रिसर्च चलते रहते हैं। क्या आपके लिए सही है? क्या आपको नहीं खाना चाहिए? किस बीमारी में क्या फायदेमंद है? इस तरह के तमाम रिसर्च सामने आते रहते हैं जो आपको अपनी लाइफ स्टाइल बदलने के साथ अपनी बीमारी के हिसाब से डाइट फिक्स करने में मदद करता है। एक नये रिसर्च में दावा किया गया है कि सिलोकाइबिन मशरुम यानी जादुई मशरूम काफी फायदेमंद साबित होता है। इससे आपको शरीर में बीमारियों से लड़ने की ताकत मिलती है। यह मशरूम अवसाद ग्रस्त लोगों के लिए काफी फायदेमंद है। इस बीमारी से जुझ रहे मरीजों के मस्तिष्क के प्रमुख तंत्र की गतिविधियों का फिर से शुरू कर सकने में सक्षम है।

डिप्रेशन के मरीजों पर सिलोकाइबिन का इस्तेमाल किया गया
ब्रिटेन के इंपीरियल कॉलेज लंदन के शोधकर्ताओं ने डिप्रेशन से पीड़ित कुछ मरीजों के इलाज के लिए सिलोकाइबिन का प्रयोग किया। ये ऐसे मरीज थे जो पारंपरिक इलाज से अब तक डिप्रेशन से बाहर नहीं निकल पाए थे। ऐसे मरीजों ने पाया कि इलाज के कुछ हफ्तों बाद सिलोकाइबिन लेने वाले मरीजों में बीमारी के लक्षण कम होने लगे। यह रिसर्च शोध साइंटिफिक रिपोर्ट्स पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

You might also like
Leave a comment