पुणे में दमकल विभाग का कर्मचारी कोरोना ग्रस्त, केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम पुणे पहुंची

0

पुणे : पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पुणे शहर में दमकल विभाग के एक कर्मी को कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है। पुणे दमकल विभाग के प्रमुख प्रशांत रणपिसे ने बताया कि दमकल कर्मी सोमवार को किसी और बीमारी के कारण एक निजी अस्पताल में गया था और प्रक्रिया के तहत उसके नमूने कोविड-19 की जांच के लिए भेजे गए । बृहस्पतिवार को आई रिपोर्ट में उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। संक्रमित कर्मचारी दमकल विभाग की गाड़ी चलाता है। उसके सम्पर्क में आए सभी लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।

इस बीच पुणे में कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति का जायजा लेने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग का दल शुक्रवार को पहुंचा। पुणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 2400 के पार पहुंच गई है। जिला प्रशासन की ओर से जारी बयान के मुताबिक केंद्रीय जनरल स्वास्थ्य विभाग में अतिरिक्त उप महानिदेशक डॉ.सुधीर गुप्ता केंद्रीय दल का नेतृत्व कर रहे हैं। दल ने पुणे के विभागीय आयुक्त दीपक म्हैसेकर से मुलाकात की। बयान के मुताबिक, मुलाकात के दौरान केंद्रीय दल ने पुणे में कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के उपायों की समीक्षा की और संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने, निषिद्ध क्षेत्र में स्वास्थ्य सर्वेक्षण करने और पृथकवास उपायों को मजबूत करने पर जोर दिया। इसमें बताया गया कि दल राज्य और पुणे एवं पिंपरी चिंचवड़ के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और मनपा आयुक्त से बातचीत करेगा। उल्लेखनीय है कि कल तक पुणे में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 2461 तक पहुंच गई जबकि जिले में अबतक 134 लोगों की मौत हुई है।

You might also like
Leave a comment