मायलैब ने कोरोना जांच किट उत्पादन की क्षमता दो लाख से बढ़ाई

0

पिंपरी। संवाददाता – कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने में सरकार और प्रशासन के साथ ही रिसर्च संस्थान और इससे जुड़ी निजी कंपनियां भी जुटी है। पुणे के की मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस ने अपनी कोविड-19 जांच किट की उत्पादन क्षमता को दो लाख इकाई प्रतिदिन तक बढ़ा लिया है। कंपनी ने अपनी ‘कोविड-19 आरटी-पीसीआर’ जांच किट की देश में बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए यह विस्तार किया है।

मायलैब ने इस बारे में जारी किए एक बयान में कहा कि देश के 20 से अधिक राज्यों में उसकी इस जांच किट से 6.5 लाख कोरोना वायरस परीक्षण किए जा चुके हैं। कंपनी ने देश की कुल 140 प्रयोगशालाओं और अस्पतालों को इस जांच किट की आपूर्ति की है। इसके साथ ही बढ़ती मांग के मद्देनजर कंपनी ने अपनी कोविड-19 जांच किट की उत्पादन क्षमता को दो लाख इकाई प्रतिदिन तक बढ़ा लिया है।

यहां सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अडार पूनावाला ने कहा कि मायलैब के साथ कोविड-19 जांच किट उत्पादन में भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए किए गए उनके प्रयासों का परिणाम इस तरह सामने आने से वह खुश हैं। मायलैब ने अपनी जांच किट उत्पादन क्षमता को 20 हजार से बढ़ाकर दो लाख इकाई प्रतिदिन कर दिया है। इससे देश में तेजी से लोगों की कोरोना वायरस की जांच की जा सकेगी।

You might also like
Leave a comment