इन-इन बैंकों से CCD के फाउंडर वी.जी. सिद्धार्थ ने ले रखा था लोन 

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाईन – दो दिनों से लापता कैफे कॉफी डे (सीसीडी) के मालिक वी.जी. सिद्धार्थ का शव मिल चुका है। उनका शव बुधवार को सुबह दक्षिण कन्नड़ जिले के नेत्रवती नदी से बरामद हुआ। इस घटना के बाद परिवार में दुःख का माहौल है। हर तरफ घटना की चर्चा हो रही है। हर कोई उनके आत्महत्या करने के कारण को जानना चाहता है। सीसीडी से जुड़े आज एक अपडेट सामने आया है। दरअसल सिद्धार्थ के मौत के बाद उनकी कंपनी कॉफी डे इंटरप्राइजेज के शेयर 20 फीसदी टूट गए।

बताया जा रहा है कि इससे पहले मंगलवार को सिद्धार्थ के लापता होने की खबर सामने आई थी। इस खबर के आने के बाद बीते कारोबारी दिन भी कंपनी के शेयर में 20 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। इन दो दिनों में कॉफी डे एंटरप्राइजेज के निवेशकों को 2800 करोड़ रुपये से अधिक का झटका लगा है। सिर्फ दो दिन में कंपनी के मार्केट कैप में 2839 करोड़ की गिरावट आ गई है।

इन-इन बैंकों से CCD के मालिक ने ले रखा था लोन – 
बताया जा रहा है कि सीसीडी पर 3 हज़ार करोड़ से भी ज्यादा का लोन है और इसी के दवाब में आकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। साथ ही एक खबर और भी सामने आ रही है कि वो आयकर विभाग की कार्रवाई से परेशान थे। एक सामने आये लिस्ट में उनके द्वारा 8 हज़ार 183 करोड़ रुपए की लोन लेने की बात कही जा रही है।

image.png
You might also like
Leave a comment