भारत-चीन तनाव : तुझे मिर्ची लगी तो मैं क्या करू! भूटान में अब भारत बनाएगा सड़क

0

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – लद्दाख में सेनाएं पीछे हटाने को लेकर भारत-चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की चर्चा 14 घंटे तक चली। चर्चा लद्दाख के चुशूल में हो रही थी। यह इस स्तर की चौथी चर्चा थी। दोनों देशों के बीच कोर कमांडर स्तर की बैठक मंगलवार सुबह साढ़े 11 बजे शुरू हुई थी और रात 2 बजे तक चली। इस दौरान तनाव वाले इलाकों में चीनी सेना के पीछे हटने पर चर्चा हुई।

बता दें कि भारत और चीन के वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों के बीच कई दौर की वार्ता भी हो चुकी, लेकिन फिलहाल तनाव जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक, चीन ने हाल ही में भूटान के यती क्षेत्र पर अपना दावा किया था। अब यहां पर भारत सड़क बनाने जा रहा है। इस सड़क से असम के गुवाहाटी और अरुणाचल प्रदेश के तवांग की दूरी 150 किलोमीटर घट जाएगी। इस भारत को चीन के खिलाफ रणनीतिक तौर पर फायदा होगा। इससे चीन को एक बार फिर से मिर्ची लग सकती है।

चीन के साथ तनाव के बीच ही भारत सरकार की तरफ से असम की ब्रह्मपुत्र नदी के नीचे रणनीतिक सुरंग के निर्माण को मंजूरी। लद्दाख में सीमा विवाद धीरे-धीरे शांत हो रहा है। इस बीच सोमवार को सेना प्रमुख जनरल नरवणे जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे। सेना प्रमुख ने फिर से साफ किया कि जम्मू-कश्मीर में दुश्मन को कड़ा जवाब देने के लिए भारतीय सेना तैयार है।

You might also like
Leave a comment