WORLD CUP : भारत आसानी से देगा पाकिस्तान को मात, देखिये क्या कहता हैं रिकॉर्ड

0

नई दिल्ली :पोलीसनामा ऑनलाईन – एक दिन बाद वर्ल्ड कप 2019 शुरू हो रहा है। सभी टीमें वर्ल्ड कप के लिए तैयार है। बता दें कि इस बार वर्ल्ड कप इंग्लैंड में खेला जायेगा। जिसके लिए सब इंग्लैंड और टीम इंडिया को फेवरेट मान रहे है। इन सब के बीच 16 जून को भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच पर सबकी नज़र टिकी हुई है। भारत-पाकिस्तान के बीच हमेशा से एक रोमांचक मुकालबा देखने को मिलता है। इस बार भी सबकी वही उम्मीद है।

जहां तक बात दोनों टीमों की तुलना की है तो इस विश्व कप में हिस्सा ले रहे टीम इंडिया के 15 बल्लेबाजों ने अब तक 1573 वनडे खेले हैं। इसमें उन्होंने 41700 रन बनाए हैं। वहीं पाकिस्तान के इतने ही बल्लेबाज 1056 वनडे में अब तक 25764 रन ही बना पाए हैं। यहां तक कि टीम इंडिया के बल्लेबाजों महेंद्र सिंह धोनी, कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मिलकर ही पाकिस्तान की पूरी टीम से ज्यादा रन बनाए हैं। इन तीनों ने 774 वनडे में 29,353 रन जोड़े हैं। वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही टीम इंडिया के 6 खिलाड़ियों को 100 से ज्यादा वनडे का अनुभव है।

ये कहता हैं रिकॉर्ड –
पाकिस्तान ने पिछले एक साल में 28 वनडे खेले। इनमें उसे सिर्फ 10 में जीत मिली। 16 में हार का सामना करना पड़ा। सफलता अनुपात 35.71% रहा। वहीं, भारत ने पिछले एक साल में 27 वनडे खेलकर 17 में जीत हासिल की। 8 में उसे हार मिली, जबकि 2 मैच टाई रहे। उसका सफलता अनुपात 62.96% रहा। वही बात करें खिलाड़ियों की तो विश्व कप में हिस्सा ले रही भारतीय टीम के छह बल्लेबाजों ने कुल 92 शतक लगाए हैं। इनमें विराट (41 शतक), रोहित (22), धोनी (10), शिखर (16) और लोकेश राहुल (1) शामिल हैं। वहीं पाकिस्तान की टीम के शतक भारत के मुकाबले आधे से भी कम है। उसके 7 बल्लेबाजों ने महज 43 शतक ही लगाए हैं। इन बल्लेबाजों में कप्तान सरफराज अहमद (2), बाबर आजम (9), फखर जमां (4), हैरिस सोहेल (2), इमाम-उल-हक (6), मोहम्मद हफीज (11) और शोएब मलिक (9) शामिल हैं।

विश्व कप में पाक से कभी नही हारा भारत –
वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक 6 बार भिड़ंत हुई है। दिलचस्प बात ये है कि क्रिकेट के इस सबसे बड़े आयोजन में टीम इंडिया कभी भी पाकिस्तान से हारी नहीं है। टीम इंडिया ने विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए सभी छह मुकाबलों में जीत दर्ज की है।

You might also like
Leave a comment