ममता को झटके पर झटका… शुभेंदु अधिकारी के बाद अब आसनसोल से जितेंद्र तिवारी ने दिया इस्तीफा

0

कोलकाता. ऑनलाइन टीम : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। कारण यह है कि केंद्र से जारी उनकी तीखी लड़ाई के बीच अपने ही साथ छोड़कर जाने लगे हैं। शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफे से पार्टी संभलने में ही लगी थी कि  विधायक और आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन जितेंद्र तिवारी  ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। टीएमसी से इस्तीफा देने के बाद जितेंद्र तिवारी 19 दिसंबर को बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। यह उनकी दूसरी बसे पड़ी परेशानी हैं, क्योंकि शुभेंदु अधिकारी के भी भाजपा में शामिल होने की ही बात कही जा रही है।

दरअसल, जितेंद्र तिवारी ने शहरी विकास मंत्री हकीम को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार राजनीतिक वजहों से आसनसोल नगर निगम को केंद्र की तरफ से मिले 2000 करोड़ रुपये के फंड का इस्तेमाल नहीं करने दे रही है। तिवारी इसलिए बिगड़े हैं कि उनकी यह चिट्ठी लीक क्यों की गई? उनका आरोप है कि इस मुद्दे पर वह पहले भी कम से कम पांच बार हकीम को चिट्ठी लिख चुके हैं, लेकिन रविवार को लिखी चिट्ठी किसी ने जान-बूझकर लीक कर दी। ऐसे सुनियोजित तरीके से हुआ है, इसलिए पार्टी में साथ देने का सवाल ही अब पैदा नहीं होता।

बता दें कि एक दिन पहले जितेंद्र तिवारी ने राज्य सरकार पर केंद्र की ओर से मिल रहे फंड को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया था। जितेंद्र तिवारी का आरोप है कि राज्य सरकार राजनीति की वजह से आसनसोल नगर निगम को केंद्र से मिलने वाला फंड इस्तेमाल नहीं करने दे रही है।

You might also like
Leave a comment