वाटरफॉल का लुफ्त लूटने वालों के लिए झटका, दो दिन बंद रहेगा ये रास्ता

0

लोनावला : पुलिसनामा ऑनलाईन – कार्ला की गुफाएं व भाजे गुफा का वाटरफॉल, लोहगढ़ किला, विसापुर किला जैसे पर्यटक स्थलों पर शनिवार व रविवार को लगने वाली ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात पाने के लिए शाम 4 बजे के बाद सभी पर्यटक स्थलों तक जाने वाले मार्ग को कार्ला फाटा में बंद कर दिया जाएगा।
बड़ी संख्या में पर्यटक जमा होते हैं

बारिश का आनंद उठाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के भाजे गुफा वाटरफॉल, कार्ला गुफा वाटरफॉल, लोहगढ़ व विसापुर किला परिसर में बड़ी संख्या में पर्यटक जमा होते हैं। इसकी वजह से इस क्षेत्र की ट्रैफिक पूरी तरह से ठप पड़ने लगी है। इसका सबसे अधिक असर स्थानीय नागरिकों पर पड़ता है। परिसर में होने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या के हल के लिए इन सभी पर्यटक स्थलों की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को कार्ला फाटा में शाम 4 बजे ्रे पर्यटकों को निकालने की योजना भी बना ली गई है।

सड़क किनारे वाहन खड़ी होने से ट्रैफिक जाम

लोनावला ग्रामीण ठाणे के पुलिस इंस्पेक्टर दीपक लुकड़े ने इस संबंध में कहा कि भाजे वाटरफॉल और लोहगढ़ किले की तरफ जाने वाली सड़क काफी संकरी व गड्ढे से भरी होने के कारण यहां पर सड़क किनारे वाहन खड़ी होने से ट्रैफिक जाम हो जाता है। पिछले सप्ताह बड़े पैमाने पर ट्रैफिक जाम से नागरिकों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा था। पर्यटकों व स्थानीय नागरिकों को ट्रैफिक जाम की वजह से होने वाली परेशानियों और संभावित खतरे को देखते हुए यह सड़क बंद करने का निर्णय लिया गया। पर्यटकों से इस बदलाव को ध्यान में रखने के लिए कहा गया है। दीपक लुकड़े ने यह भी साफ कर दिया है कि पर्यटक अगर हुल्लड़बाजी और नशे करते है तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

अतिरिक्त पुलिस बंदोबस्त

शनिवार और रविवार को होने वाली संभावित ट्रैफिक जाम को देखते हुए ग्रामीण पुलिस ने मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बंदोबस्त मंगवाई है। कुछ स्थानीय युवकों को स्वयंसेवक के रूप में साथ में रखा गया है। लोगों से ट्रैफिक जाम से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए अनुशासन में रहने की अपील ग्रामीण पुलिस ने की है।

You might also like
Leave a comment