Pune Crime News | पुणे ग्रामीण पुलिस विभाग के पेट्रोल पंप से २० लाख की ठगी

Cheating Case

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Crime News | पुलिसकर्मियों के लिए कल्याण योजना चलाई जाए इसके तहत ग्रामीण पुलिस विभाग ने पाषाण में दो पेट्रोल पंप शुरू किया है. यहां काम करने वाले कर्मचारियों द्वारा उनके पास जमा हुआ पैसा न भरते हुए २० लाख १९ हजार ६१ रुपए की ठगी करने की घटना सामने आई है. इस मामले में चतु:श्रृंगी पुलिस ने पेट्रोल पंप पर काम करने वाले ५६ लोगों पर केस दर्ज किया है.(Pune Crime News)

इस मामले में ग्रामीण पुलिस विभाग के मुख्यालय के पुलिस कल्याण ब्रांच के राजेश घायाल ने चतु:श्रृंगी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. इसके अनुसार विमला जेम्य, सुनीता ननावरे, सूरज पाथरे, रेवती पाटिल, अक्षय जगताप, आनंता चांदणे व अन्य ५० लोगों पर केस दर्ज किया गया है. यह घटना जून २०२१ से मार्च २०२3 के दौरान हुई है.(Pune Crime News)

इस मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाणेर रोड में दो पेट्रोल पंप लगाया गया. यहां निजी कंपनी के जरिए कर्मचारियों की भर्ती की जाती है. इस पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने वाले कर्मचारियों के पास ग्राहकों के पेट्रोल भरने के बाद कैश रकम देते है. इनमें से कुछ रकम ये कर्मचारी जमा नहीं करते थे.

इस पेट्रोल पंप का ऑडिट कराया गया. इसमें ऑडिटर शेख भगरे ने रिपोर्ट दी.
इसमें बाणेर रोड के पेट्रोल पंप से १० लाख २५ हजार 3२४ रुपए और पाषाण रोड पेट्रोल पंप
पर २ लाख ९3 हजार ७3६8 रुपए सहित कुल २० लाख १९ हजार ६१ रुपए का गबन कर ठगी
करने की बात सामने आई. इसके अनुसार पुलिस ने इन कर्मचारियों पर केस दर्ज किया है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

Pune Crime News | हडपसर: जमीन डील को लेकर धमकाने पर युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

कश्मीर घाटी के ताइक्वांडो खिलाड़ी मुशर्रफ कयूम को मिला ‘पुनीत बालन ग्रुप’ का साथ

पुणे के बुधवार पेठ में क्राइम ब्रांच के सामाजिक सुरक्षा विभाग की फिर से बड़ी कार्रवाई!
नाबालिग लड़की के साथ 7 बांग्लादेशी नागरिकों को पकडा (Video)