कोल्हापुर: पुलिस निरीक्षक ने की आत्महत्या की कोशिश; व्हाट्सएप मैसेज वायरल

0

पेठवडगाव : उजलाईवाडी एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारी पुलिस निरीक्षक प्रदीप काले वारणा नदी पुल के पास बेहोशी की हालत में मिले। मेडिकल जांच में सामने आया कि उन्होने नींद की गोली ज्यादा ले ली थी। वरिष्ठ अधिकारियो से परेशान होकर उन्होने यह कदम उठाया। इस तरह का मैसेज व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजे जाने के बाद उन्होने इसे अंजाम दिया।

पुलिस निरीक्षक काले इससे पहले पेठवडगाव पुलिस थाने के प्रभारी के रूप में नियुक्त थे। वहाँ से उनका ट्रांसफर किया गया। अभी वो उजलाईवाडी एयरपोर्ट के सुरक्षा अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे थे। बुधवार सुबह काले ने अधिकारियो के ग्रुप पर मैसेज डाला कि वो आत्महत्या कर रहे हैं। इसके बाद अधिकारियो के साथ पुलिस की भागदौड़ शुरू हो गई। जिला पुलिस प्रमुख ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर ढूंढने का सुझाव दिया। उनका लोकेशन वारणा नदी के पास मिला।

बेहोशी की हालत में मिले

पुलिस टीम वारणा नदी पुल के पास पहुंची तो उन्हें बेहोशी की हालत में काले मिले। उन्हे तुरंत कसबा बावडा सएवा अस्पताल में ले जाया गया। वहाँ से प्राइवेट अस्पताल में रेफर किया गया। अभी उनका इलाज चल रहा है, यह जानकारी राजारामपुरी पुलिस ने दी।

ऐसी कोई घटना हुई ही नहीं

इस बीच स्थानीय क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक तानाजी सावंत ने सोशल मीडिया के माध्यम से मैसेज कर यह जानकारी दी कि इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है। मैसेज में उन्होने लिखा है कि पुलिस निरीक्षक प्रदीप काले ने वारणा नदी में कूद कर जान देने की कोशिश की है, इस तरह की खबर आने लगी। इस बारे में कोल्हापुर पुलिस स्पष्ट करती है कि आत्महत्या या आत्महत्या की कोशिश नहीं की गई है। किसी भी तरह के कोई घाव नहीं है। इस बारे में पुलिस अधीक्षक शैलेश बलकवडे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

You might also like
Leave a comment