Lockdown 2.0 : कंट्रोल रूम को फोन कर ‘दंपति’ ने मंगाया राशन, सभी हैरान-परेशान

0

अहमदाबाद : पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा रखा है। हर दिन हजारों लोगों की मौत हो रही है। भारत की बात करें तो यहां कोरोना मरीजों की संख्या 21370 के पार पहुंच गयी है। जबकि मरने वालों की संख्या 681 हो गयी है। भारत में भी कोरोना तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि देश में कोरोना से लड़ने के लिए कई तरह के उपाय किये गए है। इस बीच गुजरात से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां 1 करोड़ रुपए के फ्लैट में रहने वाले एक दंपति ने कंट्रोल रूम में फोन कर राशन मंगवाया।

दरअसल गुजरात सरकार की तरफ से एक मुहीम चलायी गई है जिससे कि कोई भी आदमी भूखा ना सोए। गुजरात सरकार जरूरतमंद लोगों के घर तक फ्री में अनाज पहुंचा रही है। इस काम में कई सामाजिक संस्थान भी साथ दे रहे हैं। लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं जो सरकारी योजना का बेजा इस्तेमाल भी कर रहे हैं। 17 अप्रैल को एक दंपति ने कंट्रोल रूम को फोन कर बताया कि उसके घर में खाने के लिए कुछ भी नहीं है। लेकिन, जब टीम मौके पर पहुंची तो हैरान रह गई। क्योंकि उनके पास पहले से घर में भरपूर राशन मौजूद था। इसके बावजूद उन्होंने फ्री में खाना स्टोर करने की नियत से कंट्रोल रूम से सामान मंगवाया।

दंपती के खिलाफ नोटिस जारी –
फिलहाल जिला कलेक्टर केके निराला के आदेश पर दंपती के खिलाफ नोटिस जारी कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, 17 अप्रैल को जब अहमदाबाद में श्यामल चार रास्ते के पास मौजूद सचिन टावर निवासी दीपक शाह और उनकी पत्नी किरन शाह ने कंट्रोल रूम में फोन कर बताया कि उनके यहां खाने के लिए कुछ भी नहीं है। इसकी जानकारी मिलते ही वेजलपुर सीटी तहसीलदार कार्यालय द्वारा उनके घर भोजन, राशन की किट और फूड पैकेट देने का आदेश दिया गया। भोजन और राशन की किट लेकर पहुंची टीम द्वारा पूछताछ से पता चला कि किरन शाह सेवानिवृत शिक्षिका हैं।

वे जिस फ्लैट में रहती हैं, उसकी कीमत तकरीबन एक करोड़ रुपये है। इतना ही नहीं उनका बेटा भी बड़े पद पर नौकरी कर रहा है। इस दंपती ने पहले एपीएल-1 राशनकार्ड द्वारा मुफ्त में अनाज भी लिया है। फिलहाल इस दंपति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

You might also like
Leave a comment