Shri Mahavir Jaina Vidyalaya Trust | श्री महावीर जैन विद्यालय ट्रस्ट के पंचवार्षिक चुनाव में सिद्धि पैनल ने मारी बाजी, पुणे से राजेश शाह का सर्वाधिक मतों से चयन

0

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Shri Mahavir Jaina Vidyalaya Trust | श्री महावीर जैन विद्यालय ट्रस्ट का वर्ष 2023-2028 का पंचवार्षिक चुनाव हाल ही में सम्पन्न हुआ है. पुणे से एकमात्र उम्मीदवार राजेश शाह सर्वाधिक वोटों से चुने गए है. श्री महावीर जैन विद्यालय ट्रस्ट के सर्शत चुनाव में सिद्धि पैनल ने बाजी मारी है. पैनल के सभी 5 उम्मीदवार बहुमत से चुनकर आए है. अहमदाबाद से अनिताबेन मेहता, मुंबई से प्रकाश भाई शाह, कमलेश भाई विकंसे, वीरेंद्र शाह और पुणे से राजेश शाह चुने गए है.(Shri Mahavir Jaina Vidyalaya Trust)

श्री महावीर जैन विद्यालय ट्रस्ट 108 वर्ष पुरानी संस्था है. इसकी स्थापना 1915 में हुई थी. महावीर जैन विद्यालय के देशभर में छात्र-छात्राओं के लिए 12 होस्टल है. इनमें 2500 से 3000 छात्र व छात्राएं रहते है. विद्यार्थियों को बेहद कम दर में रहने व भोजन की अति उच्च दर्जे की उत्तम व्यवस्था की जाती है. विदेशों में पढ़ाई कर रहे इन विद्यार्थियों को आर्थिक मदद दी जाती है. छात्र व छात्राओं को पढ़ने के लिए प्रसन्न और पोषक वातावरण प्रत्येक होस्टल में उपलब्ध है. अहमदाबाद के टोरंट ग्रुप के संचालक सुधीर भाई मेहता महावीर जैन विद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष है.(Shri Mahavir Jaina Vidyalaya Trust)

राजेश शाह की महावीर जैन विद्यालय के ट्रस्ट पद पर लगातार दूसरी बार चुने गए है. यह उनके द्वारा किए गए काम का फल है. राजेश शाह को हाल ही में ‘व्यापार भूषण पुरस्कार’ महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस के हाथों दिया गया है. साथ ही ‘जमनालाल बजाज उचित व्यापार पुरस्कार’ लगातार तीन बार 1994, 1999, 2016 में मिल चुका है. समाज भूषण, व्यापार भूषण, आदर्श व्यापारी जैसे कई पुरस्कारों से उन्हें सम्मानित किया जा चुका है.

राजेश शाह पूना गुजराती केलवणी मंडल के चेयरमैन, एच .वी देसाई कॉलेज के चेयरमैन,
पी .जी .के .एम विद्या धाम के चेयरमैन, एच .वी देसाई आई हॉस्पिटल के अध्यक्ष,
पूना गुजराती बंधू समाज के मैनेजिंग ट्रस्टी, पूना हॉस्पिटल के ट्रस्टी और जनसेवा फाउंडेशन
के कोषाध्यक्ष जैसे कई सामाजिक, शैक्षणिक, चिकित्सा और धार्मिक विभिन्न संस्था के प्रमुख पदों पर कार्यरत है.
यह जानकारी महावीर जैन विद्यालय के संचालक युवराज शाह ने दी है.

Join our WhatsApp GroupTelegramfacebook page and Twitter for every update

Punit Balan Group | क्रिकेटर अंकित बावणे का ‘पुनीत बालन ग्रुप’ से सहयोग करार

You might also like
Leave a comment