महाराष्ट्र : पुणे में तीसरी लहर को लेकर तैयारी शुरू ; मनपा ने स्वीकार की ये चुनौती

0

पुणे न्यूज (Pune Hindi News) : पुलिसनामा ऑनलाइन (Policenama Online Hindi) – third wave in Pune | कोरोना की तीसरी लहर ( third wave in Pune) को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त ऑक्सीजन, उपचार के लिए बेड्स और छोटे बच्चों के उपचार की पर्याप्त व्यवस्था करने पर मनपा ने ध्यान देना शुरू किया है। ब्लैक फंगस की चुनौती का सामना करने के लिए ऑपरेशन थिएटर और ऑक्सीजन की कमी न हो, इसके लिए प्रतिदिन 20 टन ऑक्सीजन उत्पादन की चुनौती मनपा ने स्वीकार की है। कोरोना के डेल्टा प्लस इस नए वेरियंट ने पुरे देश को चिंता में दाल दिया है। इसलिए मनपा ने तत्काल बाणेर में नया हॉस्पिटल बनाने की गति तेज़ कर दी है।

Join our WhatsApp Group, Telegram for every update

ऑक्सीजन जेनरेटर प्रोजेक्ट में कुछ समय लग सकता है।
इसलिए तत्काल संबंधित कंपनी को कार्य का आदेश देकर मनपा के हॉस्पिटल का यह प्रोजेक्ट जितना जल्दी संभव हो सके उतना जल्दी शुरू करने का प्रयास है। दवाइयों के स्टॉक के लिए कंपनियों से संपर्क किया गया है। जरुरत पड़ने पर एडवांस खरीदारी को ध्यान में रखने हुए मनपा निर्णय लेगी। यह जानकारी सूत्रों से मिली है।

मनपा और प्राइवेट हॉस्पिटलों में अच्छे से उपचार के लिए बेड्स उपलब्ध कराया जाएगा। येरवड़ा के स्वर्गीय राजीव गांधी हॉस्पिटल में छोटे बच्चों के उपचार के लिए 200 बेड्स की तैयारी जारी है।
येरवड़ा के गांधी हॉस्पिटल में नवजातों और किशोरों के लिए आइसोलेशन,
ऑक्सीजन, एनआईसीयू, पीआईसीयू, लैब और बच्चों के अभिभावकों के रहने के लिए जगह उपलब्ध कराने के साथ ब्लैक फंगस के उपचार के लिए मनपा के दलवी हॉस्पिटल में ऑपरेशन थिएटर का काम चल रहा है।
प्राइवेट हॉस्पिटलों में 10% बेड्स छोटे बच्चों के लिए रिज़र्व रखा जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग में फ़िलहाल 11 बाल रोग विशेषज्ञ है।
नवजात रोग विशेषज्ञ और अतिरिक्त बाल रोग विशेषज्ञ कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम से उपलब्ध होगा।

नए बेड्स की उपलब्धता

1  बाणेर में नया 150 ऑक्सीजन और 60 आईसीयू बेड्स तैयार
2  मगर हॉस्पिटल में 50 ऑक्सीजन बेड्स का हॉस्पिटल
3  सोनवणे हॉस्पिटल में गर्भवती महिलाओं के लिए ऑक्सीजन बेड्स और अलग से जनरेटर प्रोजेक्ट शुरू
4 मनपा के सभी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन जनरेटर प्रोजेक्ट
5  मनपा के पांचों जोन में छोटे बच्चों के उपचार के लिए बेड्स बढ़ाने का कमा शुरू

शिवाजीनगर जम्बो का स्ट्रक्चरल ऑडिट
शिवाजीनगर के जम्बो हॉस्पिटल में स्ट्रक्चरल ऑडिट की अवधि 15 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।
पुणे में दोनों लहर में कोरोना संक्रमितों के उपचार में इस हॉस्पिटल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
लेकिन अब इस हॉस्पिटल को बंद करने की हलचल शुरू हो गई है।
फ़िलहाल इस हॉस्पिटल का नए सिरे से स्ट्रक्चरल ऑडिट करने का आदेश अतिरिक्त मनपा आयुक्त रूबल अग्रवाल ने दिया है। फ़िलहाल यहां 25 मरीजों का उपचार चल रहा है।
मनपा ने इस हॉस्पिटल को 30 जून तक शुरू रखने का निर्णय लिया है।

प्रतिदिन 20 टन ऑक्सीजन का निर्माण
मनपा के 8 हॉस्पिटलों में 11 जनरेटर प्रोजेक्ट बिठाये गए गए है। इनमे से चार प्रोजेक्ट को शुरू किया गया है। मनपा को कुल 15 ऑक्सीजन जनरेटर प्रोजेक्ट शुरू करना है। इस सिस्टम का इस्तेमाल कर 1000 बेड्स ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी। मनपा के आठ लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट में हर दिन 52 टन ऑक्सीजन स्टॉक करने की क्षमता है।
Join our WhatsApp Group, Telegram for every update

Web Title : Maharashtra: Preparations begin for the third wave in Pune;
Manpa accepted this challenge

पुणे के प्रसिद्ध बिल्डर परांजपे भाइयों पर मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई ; पुणे के घर से गिरफ्तार किया

Pimpri Chinchwad Crime Branch | कुख्यात डकैत व सेंधमारों पर क्राइम ब्रांच ने कसा शिकंजा

Maharashtra Unlock | अनलॉक करने की जल्दी मत करो! ‘इन’ 7 जिलों को लेकर मुख्यमंत्री ठाकरे ने जारी किया अलर्ट

You might also like
Leave a comment