Pune PMC Pre-Monsoon Works | मानसून पूर्व 100 फीसदी नाला सफाई, पुणे महापालिका का दावा; शिकायत के लिए मनपा ने नागरिकों के लिए जारी किया यह’ 2 WhatsApp नंबर

Pune PMC Pre-Monsoon Works | 100 percent drain cleaning before Monsoon, claim of Pune Municipal Corporation; PMC Issue 2 WhatsApp numbers for citizen’s complaints

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune PMC Pre-Monsoon Works | पुणे महानगरपालिका की तरफ से मानसून पूर्व काम पूरा कर लिया गया है. नाला सफाई का काम 100 फीसदी पूरा होने का दावा प्रशासन की तरफ से किया गया है. हर वर्ष मानसून से पूर्व महापालिका शहर के नालों, गटरों, मानसून गटरों, चेंबर आदि की साफ सफाई कर मलबा और गड्ढों को भरने का काम करती है.( Pune PMC Pre-Monsoon Works)

 

पुणे महानगरपालिका की तरफ से नालों के 95 क्रिटिकल स्पॉट की साफ सफाई की गई है. साथ ही 382 कल्वर्ट्स की 100 फीसदी सफाई पूरी कर ली गई है. कुल नालों की लंबाई में से आवश्यक 165 कि.मी. लंबी नालों की साफ सफाई व कीचड़ निकालना और कुछ जगहों को गहरा किए जाने की जानकारी मनपा प्रशासन द्वारा दी गई है.

 

इसके अलावा बारिश में शहर के विभिन्न रोड पर पानी जमा न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है. चेंबर्स में से आवश्यक 48 हजार चेंबर्स से कीचड़ निकाला गया है. जबकि 184 कि.मी. लंबी बारिश का लाइन साफ किया गया है. साथ ही सड़क पर बारिश का पानी जमा न हो इसके लिए फुटपाथ के किनारे नये बारिश का चेंबर्स तैयार कर उसे बारिश की लाइन से जोड़ने का फिलहाल काम चल रहा है.( Pune PMC Pre-Monsoon Works)

बारिश में भी साफ सफाई जारी रहेगी. इसके लिए पुणे मनपा भवन में आपदा प्रबंधन कक्ष स्थापित किया गया है.
इसके लिए 9689930531 और 9689935462 के WhatsApp नंबर पर 24X7 नागरिक शिकायत कर सकते है.
साथ ही रात के वक्त आने वाली शिकायतों का भी संज्ञान लेकर उसका निपटारा करने के लिए जूनियर/शाखा अभियंता
की नियुक्ति की गई है. इसके अलावा प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय स्तर पर आपदा प्रबंधन कक्ष स्थापित कर
बिगारी सेवकों को रात की ड्यूटी में तैनात रखने की जानकारी पुणे महापालिका प्रशासन ने दी है.

Web Title :  Pune PMC Pre-Monsoon Works | 100 percent drain cleaning before Monsoon, claim of
Pune Municipal Corporation; PMC Issue 2 WhatsApp numbers for citizen’s complaints