Pune Accident News | बीआरटी में बस की आमने सामने से टक्कर; नगर रोड के हादसे में चालक सहित २९ लोग जख्मी

Pune Accident News | bus collides head on in brt 29 people including the driver injured in an accident on nagar road

पुणे : पुलिसनामा ऑनलाइन – Pune Accident News | पुणे-नगर रोड पर बीआरटी में दो बसों की आमने सामने से टक्कर होने से ड्राइवर सहित २९ लोग मामूली रुप सें जख्मी हो गए है.(Pune Accident News)

नगर रोड के बीआरटी मार्ग में दो बस आमने सामने से आ रही थी. तलेगांव ढमढेरे से मनपा के बीच चलने वाली बस पुणे की तरफ आ रही थी. जबकि दूसरी बस वाघोली की दिशा में जा रही थी. इस दौरान वाघोली की तरफ जा रही बस की स्पीड अधिक होने के कारण सामने से आ रही सीएनजी बस को टक्कर मार दी. इसमें बस चालक, कंडक्टर सहित २९ लोग जख्मी हो गए.(Pune Accident News)

हादसे में जख्मियों के हाथ, मुँह, पैर में चोट लगी है.
जख्मियों में ८ महिला है. १७ यात्री, दोनों बसों के ड्राइवर,
दोनों बस के कंडक्टर शामिल है. इस हादसे की जानकारी मिलने पर
पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची.
एंबुलेंस व वहां उपलब्ध वाहनों से जख्मियों को ससून हॉस्पिटल में पहुंचाया गया.
सभी का ससून हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. इनमें किसी भी जख्मी की स्थिति गंभीर नहीं है.

Chandrakant Patil At PUWJ | पालकमंत्री चंद्रकांत पाटिल ने पत्रकार संघ के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का किया अभिनंदन

Kashish Social Foundation | राज्य के डॉक्टरों का चैरिटी फैशन शो बड़े उत्साह से संपन्न