दिवाली की खरीदी के लिए बाजार में लगी भीड़; कोरोना से बगैर डरे लोग घरों से बाहर निकले

0

मुंबई, 9 नवंबर – दिवाली की खरीदी के लिए अंतिम रविवार को कोरोना से बगैर डरे मुंबईवासियों ने विभिन्न वस्तु, कपडे की खरीदी करने के लिए बाजार में भीड़ की। लेकिन इस दौरान कई जगह पर फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमो का लोगों दवारा उल्लंघन करते देखा गया। इसका असर ट्रैफिक जाम के रूम में भी देखने को मिला।

दिवाली में अब कुछ ही दिन बचे है। कोरोना संक्रमण की वजह से पिछले कई महीने तक घर में कैद रहने का जीवन जीने के बाद मुंबईवासियों को हरिओम और दिवाली को देखते हुए उत्साह के साथ उत्सव की खरीदी करने को प्राथमिकता दी। कपडे, गहने, सजावट के सामान खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग दादर में जमा हुए थे।

सार्वजानिक परिवहन बंद होने के कारण अधिकांश लोग अपने वाहन का इस्तेमाल किया। खरीदी के लिए अधिकांश लोगों ने दादर को प्राथमिकता दी। रविवार को दादर टीटी, तिलक ब्रिज, पानेरी जंक्शन, प्लाजा के साथ सायन, कुर्ला और सीएसएमटी परिसर में टट्रैफिक जाम लग गया था।

सुरक्षा के लिए मास्क का इस्तेमाल
दिवाली के लिए खरीदी आवश्यक है। सार्वजानिक वाहन उपलब्ध नहीं होने की वजह से अन्य वाहन से आना पड़ा। दिवाली खरीदी में भीड़ करना कोरोना संक्रमण को आमंत्रण देने का डर होने की वजह से हमने सुरक्षा के लिए मास्क का इस्तेमाल कर रहे है। संगीता सोनवणे, ग्राहक

You might also like
Leave a comment