मैक्सवेल 10 करोड़ का चीयर लीडर, स्टेन देशी कट्टा

0

नई दिल्ली, 16 नवंबर – अपनी मजाकिया स्वाभाव के लिए फेमस भारत पूर्व विष्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सेहवाग ने हाल ही में सम्पन्न हुए आईपीएल में बड़ी रकम में ख़रीदे गए कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिपण्णी की है। सेहवाग ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को 10 करोड़ का चीयर लीडर जबकि दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज डेल स्टेन देशी को कट्टा कहा है। आईपीएल में सेहवाग का वीडियो उनके प्रशंसकों ने देखा है।

वीरेंद्र सेहवाग ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने आईपीएल 13 में शानदार प्रदर्शन करने वाले पांच खिलाड़ियों जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, जोफ्रा आर्चर और कैगिसो रबाडा की तारीफ की है। फिर वह अपने फॉर्म में लौट आये और पांच खिलाड़ियों की शैली पर टिप्पणी की है। इसमें पहला नाम ग्लेन मैक्सवेल का है। उन्होंने कहा कि यह 10 करोड़ का चीयर लीडर पंजाब के लिए महंगा साबित हुआ। पिछले कई सीजन में मैक्सवेल का प्रदर्शन गिरता गया है। इस सीजन में उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया। मैक्सवेल ने 13 मैच में 15. 42 की औसत से केवल 108 रन ही बना पाए। इस सीजन में उन्होंने एक भी छक्का नहीं लगाया।

सेहवाग ने मैक्सवेल के अलावा शेन वॉटसन, ऐरोन फिंच, आंद्रे रसेल और डेल स्टेन पर भी टिपण्णी की है।
उन्होंने कहा कि स्टेन से पहले दुनिया डरती थी। लेकिन इस आईपीएल में वह देशी कट्टा साबित हुए। उनकी गेंदबाजी देखकर आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा. लेकिन एक बात तय है कि इस देशी कट्टे को अब कोई खरीदारी नहीं मिलेगा।

You might also like
Leave a comment