Video : पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स से बदतमीजी, फेसबुक पर सुनाई अपनी दास्तान

0

कोलकाता : पुलिसनामा ऑनलाईन – मिस इंडिया यूनिवर्स 2010 उशोशी सेनगुप्ता ने कल रात एक फेसबुक पोस्ट शेयर की है। जिसे पढ़कर आपके रोंगटे खड़े हो जायेगे। दरअसल सोमवार रात को कोलकाता में एक फाइव स्टार होटल से उबर बुक की थी। उशोशी और उनका कलीग उस वक्त कैब में मौजूद थे। पूर्व मिस इंडिया यूनिवर्स ने एक फेसबुक पोस्ट लिखकर इस दौरान अपने साथ हुए खौफनाक अनुभव को शेयर किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि रात को लड़कों के एक ग्रुप किस तरह उन्हें परेशान किया। वहीं पुलिस ने इस मामले में लापरवाही दिखाई।

उशोशी ने घटना का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें लड़कों का एक ग्रुप उन्हें और उनके ड्राइवर को परेशान करता नजर आ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कार के टूटे शीशे की भी एक तस्वीर शेयर की है।

उशोशी का फेसबुक पोस्ट –
उशोशी ने बताया है कि रात को जब वह अपने कलीग के साथ घर जा रही थी तब एक बाइक पर बिना हेलमेट पहने लड़के आए और उबर को टक्कर मार दी। इसके बाद उन्होंने ड्राइवर पर चिल्लाना शुरू कर दिया और उसे बाहर खींच लिया और पीटने लगे। उशोशी का कहना है कि जब वह पास के पुलिस स्टेशन पर मदद के लिए पहुंची तो पहले तो पुलिसवाले ने ये कहकर आने से इनकार कर दिया कि यह उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। हालांकि बाद में घटनास्थल पर पुलिसवाला आने पर लड़के ने उन्हें धक्का देकर वहां से भाग गए।

उशोशी ने लिखा है कि इसके बाद उन्होंने ड्राइवर से निवेदन किया कि वह उन्हें घर छोड़ दे। आगे उन्होंने लिखा कि लड़कों ने उनके कलीग के घर तक उनका पीछा किया और जब वे उसे उसके घर पर छोड़ रहे थे तब तीन बाइक पर छह लड़के आए, कार को रोका, पत्थर फेंके और उन्हें बाहर निकाला। हालांकि जब उन्होंने शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के लोग जमा हो गए।

अब उशोशी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद कोलकाता पुलिस ने ट्विटर पर अपनी सफाई दी है। बता दें कि उशोशी ने साल 2010 में मिस इंडिया का खिताब जीता था।

You might also like
Leave a comment