पुणे जिले में कोरोना के नए से ज्यादा कोरोना मुक्त के मामले 

0
24 घँटे में 10, 193 नए मामले; नए से 10, 607 लोग हुए महामारी मुक्त
पुणे। महामारी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच पुणे जिले में नए मरीजों से ज्यादा कोरोना मुक्त हुए मरीजों की संख्या ने राहत पहुंचाई है। बीते 24 घँटे के भीतर 10 हजार 193 मरीज मिले हैं। राहत की बात यह है कि 10 हजार 607 लोग कोरोना मुक्त होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं। हालांकि गुजरे 24 घँटे के भीतर जिले में 139 मौतें दर्ज हुई हैं। जिले में सोमवार को कोरोना के संक्रमितों का आंकड़ा 7 लाख 93 हजार 126 तक पहुंच गया है, जिसमें से 6 लाख 79 हजार 335 मरीज अस्पताल से घर लौट गए हैं। जिले के अस्पतालों में एक लाख एक हजार 637 मरीजों का इलाज जारी है।
पुणे के संभागीय आयुक्त सौरभ राव के अनुसार, पुणे जिले में अब तक 12 हजार 214 मरीजों की मौत दर्ज हुई है। जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 1.54 फीसदी और रिकवरी रेट 85.41 फीसद दर्ज हुआ है। बात करें पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर) की तो पूरे संभाग में अब तक 63 लाख 25 हजार 275 लोगों की कोरोना टेस्ट की गई जिसमें से 11 लाख 9 हजार 935 लोग संक्रमित पाए गए हैं। अब तक उनमें से 9 लाख 36 हजार 562 मरीजों ने कोरोना मुक्त हुए हैं। संभाग में फिलहाल एक लाख 52 हजार 250 मरीजों का इलाज जारी है। जबकि अब तक 21 हजार 123 मरीजों की मौत दर्ज हुई है।
पुणे संभाग का रिकवरी रेट 84.38 फीसदी व डेथ रेट 1.90 फीसदी दर्ज हुआ है। पूरे संभाग में बीते 24 घँटे के भीतर कोरोना के 16 हजार 390 नए मरीज मिले हैं। इसमें अकेले पुणे जिले के 10 हजार 193 मरीज शामिल है। इसके अलावा सातारा में 1932, सोलापुर में 2044, सांगली में 1150 और कोल्हापुर जिले में 1071 नए संक्रमित मरीजों का समावेश है। हालांकि राहत की बात है कि संभाग में आज कुल 13 हजार 822 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं। इसमें पुणे जिले के 10 हजार 607, सातारा जिले के 926, सोलापुर जिले के 1245, सांगली जिले के 749 और कोल्हापुर जिले के 295 मरीज शामिल हैं।
सातारा जिले में आज संक्रमितों का आंकड़ा 93 हजार 619 हो गया है। इसमें से 73 हजार 352 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 2155 मरीजों की मौत हो गई है। फिलहाल 18 हजार 112 मरीजों का इलाज जारी है। सोलापुर जिले में मरीजों की संख्या आज 90 हजार 865 हो गई है। इसमें से 74 हजार 519 को अस्पतालों से डिस्चार्ज मिल गया है जबकि 2581 की मौत हो चुकी है। जिले के अस्पतालों में फिलहाल 13 हजार 765 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है। सांगली जिले में आज संक्रमितों का आंकड़ा 69 हजार 191 हो गया है। इसमें से 55 हजार 710 मरीज स्वस्थ हो चूके हैं। जबकि 2103 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले में अभी 11 हजार 378 मरीजों का इलाज जारी है। कोल्हापुर में 63 हजार 74 संक्रमितों में 2070 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां अब तक 53 हजार 646 मरीज अस्पताल से घर लौट चुके हैं। अभी 7358 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
You might also like
Leave a comment