वरिष्ठ IPS अधिकारी रश्मि शुक्ला को समन; फोन टैपिंग मामले में कल दर्ज कराएंगी बयान

0

मुंबई : गैर कानूनी रूप से लोगों के फोन टैप करने के मामले में आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला को समन भेजा गया है। मुंबई के साइबर विभाग ने यह समन भेजा है। इस समन में 28 अप्रैल को उन्हें हाजिर होने के लिए कहा गया है। भारतीय टेलीग्राफी एक्ट धारा 30 सूचना तकनीकी अधिनियम कलम 43 व 46 के साथ ही ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट 05 के अनुसार समन दिया गया है।

एसआईडी में कार्यकाल के दौरान कुछ मंत्रियों के फोन को गैर कानूनी तरीके से टैप करने का आरोप रश्मि शुक्ला पर है। महाराष्ट्र पुलिस के मुंबई साइबर सेल विभाग ने हैदराबाद के डीजीपी की मदद से रश्मि शुक्ला को समन भेजा है। 28 अप्रैल को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए हाजिर होने के लिए कहा गया है।

रश्मि शुक्ला अभी केंद्रीय रिजर्व पुलिस दल में अतिरिक्त महासंचालक के पद पर हैदराबाद में कार्यरत है। फरवरी महीने से केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर है। एसआईडीसी के कार्यकाल में उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान कुछ मंत्रियों के फोन गैर कानूनी तरीके से टैप किया था, यह आरोप उनपर लगाया गया है। देशद्रोही हरकत करने वालो के फोन टैपिंग की अनुमति लेकर शुक्ला ने मंत्रियों के फोन टैप किए। साथ ही राज्य में भाजपा की सरकार आए इसके लिए कुछ विधायकों को धमकाया, निर्दलीय विधायक को फोन कर भाजपा को समर्थन देने  के लिए धमकाने का आरोप उनके ऊपर लगाया गया है।

You might also like
Leave a comment