पाकिस्तान में नहीं माने रहे लोग, चेतावनी के बावजूद मस्जिदें बनीं कोरोना का अड्डा

0

इस्लामाबाद.पोलिसनामा ऑनलाइन – तमाम चेतावनी के बावजूद पाकिस्तान में मस्जिदें कोरोना वायरस संक्रमण का अड्डा बनती जा रहीं हैं। एक खबर के मुतबिक कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित पंजाब प्रांत में ही करीब 80 मस्जिदों में नियमों का खुला उल्लंघन देखें को मिला। शुक्रवार और शनिवार को लोगों ने न सिर्फ मस्जिदों में इकठ्ठा होकर नमाज़ पढ़ी, बल्कि भीड़ की वजह से लोग सड़कों पर भी नमाज़ और तरावीह पढ़ते नज़र आए। यही नहीं, लोग गले लग कर रमजान की बधाई देते नज़र आए। लगभग 89 मस्जिदों में लोगों ने मास्क तक नहीं पहना हुआ था।

ऐसी है स्थिति : पाकिस्तान में पिछले सप्ताह के दौरान संक्रमित मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है। एक महीने में कोरोनो वायरस के लगभग 6,000 मामले सामने आये थे, लेकिन पिछले छह दिन में ये दोगुना हो गये हैं। गैरतलब है कि पाकिस्तान सरकार ने कट्टर मौलवियों के आगे घुटने टेकते हुए रमजान के दौरान मस्जिदों में सशर्त नमाज अदा करने की अनुमति मजबूरी में दी है।

राष्ट्रपति ने फिर की अपील : राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और शीर्ष मौलानाओं के बीच रमजान के दौरान मस्जिदों मंी नमाज की अनुमति देने के लिए जो 20 शर्तें तय की गई थीं, उनका पूरी तरह पालन नहीं किया जा रहा है। राष्ट्रपति ने फिर से सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का अनुरोध किया है।

यह है आंकड़ा : पाकिस्तान में रविवार को एक ही दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,508 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में अभी तक 13,304 लोगों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से कम से कम 18 लोगों की मौत हुई है, जिसके साथ ही देश में मृतकों की संख्या 272 तक पहुंच गई। अब तक 2,936 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

You might also like
Leave a comment