WhatsApp पर लॉन्च हुआ JioMart, रिलायंस ने बताया इसे इसे देश की नई दुकान

0

नई दिल्ली.पोलिसनामा ऑनलाइन – WhatsApp पर JioMart लॉन्च हुआ। हाल ही में फेसबुक ने रिलायंस में बड़ा निवेश करने का ऐलान किया था। रिपोर्ट के मुताबिक JioMart को अब ट्रायल बेसिस पर लॉन्च किया जा रहा है। ये रिलायंस रीटेल का ई-कॉमर्स वेंचर होगा। रिलायंस इसे देश की नई दुकान बता रहा है और बताया जा रहा है कि इसके तहत कंपनी ने लाखों किराना स्टोर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर रखा है। फिलहाल ये सर्विस मुंबई के चुनिंदा इलाकों जैसे नवी मुंबई, ठाणे और कल्याण में शुरू किया जा रहा है।

दोनों की यह उम्मीद : JioMart वॉट्सऐप बेस्ड ऑनलाइन पोर्टल है तो रिलायंस को वॉट्सऐप के यूजर बेस का भी फायदा मिलने की उम्मीद है। बता दें कि फेसबुक और रिलायंस के बीच हुई इस डील के तहत WhatsApp और Reliance Jio के बीच भी कमर्शियल अग्रीमेंट साइन किया गया है। ये दरअसल ऑनलाइन वेंचर JioMart के लिए है। भारत में WhatsApp के 400 मिलियन यूजर्स हैं और लॉकडाउन के दौरान ये डील फाइनल हुई है।

यह है प्रक्रिया : JioMart यूज करने के लिए कस्टमर्स को सबसे पहले अपने मोबाइल पर 8850008000 नंबर सेव करना होगा। जियो मार्ट की तरफ से कस्टमर्स को लिंक दिया जाएगा, जहां से ऑर्डर प्लेस किया जा सकेगा।

You might also like
Leave a comment