धोनी ने ‘तारीफ’ के लिए प्रधानमंत्री मोदी को कहा ‘शुक्रिया’, पीएम ने हेयर स्टाईल से लेकर साक्षी-जीवा तक पर की बात…

0

नई दिल्ली : ऑनलाइन टीम – भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनैशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने 15 अगस्त शाम को इंस्टाग्राम पर अपना फेवरेट गाना पोस्ट कर ऐलान कर दिया कि उन्हें सात बजकर 29 मिनट से रिटायर्ड समझा जाए। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र लिखकर उनकी तारीफ की और आगे जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। पत्र में पीएम मोदी ने धोनी के जीवन के कई अहम पलों को याद किया। विशेष रूस से वर्ल्ड कप टी 20 2007 और 2011 में उनके योगदान को सराहा है। पीएम मोदी ने पत्र में धोनी के हेयर स्टाइल से लेकर उनकी बेटी जीवा के साथ बॉन्डिंग पर भी जिक्र किया।

एमएस धोनी ने ये पत्र टि्वटर पर शेयर कर पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया है। धोनी ने कहा, “हर एक कलाकार, सैनिक और खिलाड़ी को तारीफ की कामना होती है। वो चाहते हैं कि उनकी मेहनत और बलिदान के बारे में हर कोई जानें। आपकी ओर से मिली प्रशंसा और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।”

मोदी ने धोनी को लिखा, ”15 अगस्त को आपने अपने सादे अंदाज में एक छोटा वीडियो साझा किया जो पूरे देश में एक लंबी और जुनूनी बहस के लिए काफी था। 130 करोड़ भारतीय निराश हैं लेकिन, साथ ही जो आपने पिछले डेढ़ दशक में भारत के लिए किया उसके लिए आपके आभारी भी हैं।” पीएम ने आगे लिखा ”आपके करियर को देखने का एक तरीका आंकड़ो के चश्मे से देखने का है। आप भारतीय क्रिकेट के सबसे कामयाब कप्तानों में शामिल हैं। भारत को दुनिया में चोटी की टीम बनाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। क्रिकेट के इतिहास में आपका नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में, सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में और नि:संदेह सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर्स में आएगा।”

”मैच के दौरान मुश्किल स्थिति में सभी की आप पर निर्भरता और मैच को खत्म करने का आपका स्टाइल पीढ़ियों तक लोगों को याद रहेगा, खास तौर से वर्ल्ड कप फाइनल 2011 का।” मोदी ने आगे लिखा, ”एमएस धोनी नाम सिर्फ आंकड़ों के लिए याद नहीं किया जाएगा, न ही किसी एक क्रिकेट मैच को जिताने के लिए.. आपको सिर्फ एक खिलाड़ी के रूप में देखना गलत होगा. आप एक युग थे।” मोदी ने लिखा, ”आपमें नए भारत की आत्मा झलकती है, जहां युवाओं की नियति उनका परिवार का नाम तय नहीं करता है, बल्कि वे अपना खुद का मुकाम और नाम हासिल करते हैं।”

मोदी ने लिखा, “आप एक छोटे से शहर निकलकर आए और देश की पहचान बन गए। आपकी सफलता ने देश के करोड़ों युवाओं के हिम्मत और प्रेरणा दी। हम कहां से आए हैं यह बहुत ज्यादा मायने नहीं रखता जब तक हमें यह मालूम हो कि हम किस दिशा में जा रहे हैं- आपने यही भावना प्रदर्शित की और कई युवाओं को इससे प्रेरित किया।”

You might also like
Leave a comment