पिछले 11 सालों से नहीं बढ़ा मुकेश अंबानी का सैलरी पैकेज : इतने सालों से मिल रहे हैं सिर्फ 15 करोड़ रु.

0
  • जबकी रिलायंस के बाकी पूर्णकालिक डायरेक्टर्स के पैकेज में पिछले फाइनेंसियल इयर में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई है
  • मुकेश अंबानी के कजिन निखिल और हितल मेसवानी के पैकेज बढ़कर 20.57-20.57 करोड़ रु. हुए

पुलिसनामा ऑनलाईन – दुनिया के अमीरों की लिस्ट में शुमार व भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की पिछले 11 साल से सैलरी नहीं बढ़ी है. इतने सालों से उनका सैलरी पैकेज सिर्फ15 करोड़ रुपए ही है. जबकि रिलायंस के बाकी सभी पूर्णकालिक डायरेक्टर्स के पैकेज में पिछले फाइनेंसियल इयर में अच्छी-खासी बढ़ोतरी हुई है, जैसे कि मुकेश अंबानी के कजिन निखिल और हितल मेसवानी के पैकेज बढ़कर 20.57-20.57 करोड़ रुपए हो गया है. अब आप सोच रहे होंगे कि जब उनके कजिन्स को उनसे अधिक सैलरी मिल रही है तो खुद  मुकेश अंबानी को क्यों नहीं? तो आपको बता दें कि खुद मुकेश अंबानी ही नहीं चाहते कि उनकी सैलरी में इजाफा हो.

बता दें कि कंपनी की सालाना रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी मैनेजमेंट स्तर पर अपना वेतन कम रख कर, व्यक्तिगत मिसाल पेश करना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने वेतन नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है.

बता दें कि भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी लगभग 51.8 अरब डॉलर के मालिक हैं तथा दुनिया के अमीरों की लिस्ट में उनका स्थान तेरवां है.

    2018-19 में मुकेश अंबानी का पैकेज

वेतन-भत्ते4.45 करोड़ रुपए
कमीशन9.53 करोड़ रुपए
अतिरिक्त सुविधाएं31 लाख रुपए
रिटायरमेंट लाभ71 लाख रुपए
कुल15 करोड़ रुपए
You might also like
Leave a comment