mumbai pune deccan queen | खुशखबरी ! शनिवार से मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस स्पेशल सेवा बहाल, इस रूट पर पहली बार विस्टाडोम कोच वाली ट्रेन
पुणे न्यूज (Pune News Hindi) पुलिसनामा ऑनलाइन (policenama online hindi) – रेलवे ने मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस (mumbai pune deccan queen) स्पेशल ट्रेन की सेवाएं 26 जून से बहाल करने का निर्णय लिया है।
इस रूट पर यह ट्रेन पहली बार विस्टाडोम कोच (Vistadome Coach) के साथ चलेगी।
mumbai pune deccan queen | deccan queen and deccan express to resume services from june 26
Join our WhatsApp Group, Telegram for every update
मुंबई-गोवा मार्ग में विस्टाडोम कोच में यात्रा करते समय
पश्चिमी घाट के मनोहारी दृश्यों का आनंद अब मुंबई-पुणे मार्ग (Mumbai-Pune route) पर भी उठाया जा सकता हैं।
फिलहाल मुंबई-मडगांव जन शताब्दी स्पेशल ट्रेन (special train) में विस्टाडोम कोच चल रहा है।
अब, मुंबई-पुणे मार्ग पर यात्री माथेरान पहाड़ी (नेरल के पास), सोनगीर पहाड़ी (पलसधरी के पास),
उल्हास नदी (जाम्ब्रुंग के पास), उल्हास घाटी, खंडाला एवं लोनावला,आदि और दक्षिण पूर्व घाट खंड पर झरने,
सुरंगें क्षेत्रों के पास से गुजरते हुए मनोहारी प्राकृतिक सुंदरता और प्रकृति को नज़दीक से देखने का आनंद ले सकते हैं।
इस विस्टाडोम कोच के विशेष आकर्षण में चौड़ी खिड़की के शीशे और कांच की छत,
घूमने योग्य सीटें और पुशबैक कुर्सियां आदि शामिल हैं।
01007 डेक्कन एक्सप्रेस (deccan express) स्पेशल दिनांक 26.06.2021 से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus) से प्रतिदिन 07.00 बजे रवाना होगी।
और उसी दिन 11.05 बजे पुणे पहुंचेगी।
01008 डेक्कन एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 26.06.2021 से पुणे से प्रतिदिन 15.15 बजे रवाना होगी
और उसी दिन 19.05 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी।
Web Title : mumbai pune deccan queen | deccan queen and deccan express to resume services from june 26
Join our WhatsApp Group, Telegram for every update
Mumbai Crime News | पत्नी के साथ अवैध संबंध, युवक को मुंबई बुलाकर हत्या, पति सहित 4 गिरफ्तार