एनसीपी के स्थापना दिवस पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के मन का दर्द दिखा

0

पिंपरी : पोलीसनामा ऑनलाईन – पिंपरी-चिंचवड़ एनसीपी का गढ़ माना जाता था, मगर पिछले तीन सालों में यहां एनसीपी का तेजी से पतन हुआ। 2017 में मनपा चुनाव में एनसीपी के गढ़ में पहली बार सेंध लगी थी। उसके बाद हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में पार्थ पवार को करारी हार का सामना करना पड़ा। इन घटनाओं से पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता निराशा से भर गए हैं। यह बात सोमवार को पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में स्पष्ट रूप से उजागर हुई। सिर्फ कुछ गिने-चुने पदाधिकारी ही पार्टी कार्यालय में आयोजित औपचारिक कार्यक्रम में शामिल हुए।

10 जून को एनसीपी की स्थापना को 20 साल पूर्ण हुए। स्थापना के बाद लगातार 15 सालों तक सत्तारूढ़ रहने बाद पार्टी ने 5 साल विपक्षी की भूमिका अदा की। बीजेपी ने 2017 में पिंपरी-चिंचवड़ मनपा में एनसीपी की 15 सालों से चली आ रही सत्ता समाप्त कर दी। उसके बाद हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में एनसीपी के प्रत्याशी तथा पूर्व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के पुत्र पार्थ पवार को करारी हार का सामना करना पड़ा। राज्य में कहीं भी एनसीपी को रिस्पॉन्स नहीं मिला। इससे पदाधिकारी व कार्यकर्ता गहरी निराशा से भर गए हैं।

स्थापना दिवस पर पिंपरी स्थित पार्टी कार्यालय में दिवंगत मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण के पुतले पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ध्वजारोहण भी किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक विलास लांडे, शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे, विपक्षी नेता दत्ता साने, युवक अध्यक्ष विलास वाकड़कर, वरिष्ठ नेता आर।एस। कुमार एवं कुछ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। पार्टी के पूर्व महापौर, शहराध्यक्ष तथा अन्य बड़े पदों पर कार्य कर चुके पूर्व पदाधिकारी अनुपस्थित रहे। उन्होंने अपने क्षेत्रों में भी पार्टी की स्थापना दिवस पर किसी कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया।

पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की निराशा दूर करने के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार पार्टी के उज्ज्वल भविष्य की बात कहते हुए विश्वास का वातावरण बनाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में बदलाव स्पष्ट रूप से देखा जा सकेगा। एनसीपी को आक्रामक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। मगर उनके ये प्रयास प्रभावशाली साबित नहीं हो रहे हैं।

सूखे को दृष्टि में रखकर सादगी से स्थापना दिवस मनाया : संजोग वाघेरे
एनसीपी शहराध्यक्ष संजोग वाघेरे ने कहा, ङ्गपूरा राज्य सूखे की स्थिति का सामना कर रहा है। अब तक बारिश की शुरुआत नहीं हुई है। सूखे को दृष्टि में रखते हुए हम सादगी के साथ स्थापना दिवस मना रहे हैं। पार्टी के कार्यकर्ता सूखापीड़ितों की हर संभव सहायता कर रहे हैं। पदाधिकारी व कार्यकर्ता निराश नहीं हैं। जय-पराजय स्थायी नहीं रहते। हमने भविष्य में आक्रामक होकर बीजेपी को सबक सिखाने का निर्णय लिया है। पिंपरी-चिंचवड़ में जनता के लिए एनसीपी ही बेहतर व सक्षम विकल्प बने, इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस दृष्टि से घर-घर जाकर प्रचार किया जा रहा है।

तीनों विधानसभा क्षेत्रों व मनपा में पुन: सत्तारूढ़ होने का प्रयास : दत्ता साने
विपक्षी नेता दत्ता साने ने कहा, पिंपरी-चिंचवड़ के तीनों विधानसभा क्षेत्रों तथा पिंपरी-चिंचवड़ मनपा में पुन: सत्तारूढ़ होना ही हमारा प्रमुख लक्ष्य है। कई सालों तक पार्टी का गढ़ रहे पिंपरी-चिंचवड़ में पुन: सत्ता प्राप्त करने हेतु तैयारी शुरू कर दी गई है। फिलहाल पूरे राज्य में सूखे जैसी स्थिति है। इस वजह से सादगी के साथ स्थापना दिवस मनाया गया।फ

You might also like
Leave a comment