मार्केट में फैला जाली नोट का ‘जाल’, SBI ने अपने ग्राहकों को किया ‘सतर्क’, दी ‘ये’ महत्वपूर्ण जानकारियां…

0

नई दिल्ली : पोलिसनामा ऑनलाइन –   भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा मार्केट में 2000 और 500 रुपये के नए नोट जारी किए गए थे. इसका मुख्य मकसद इन करंसी को अधिक सिक्योर बनाना था. इसके बावजूद खबरें आ रही हैं कि मार्केट में इन दिनों 2000 और 500 रुपये के जाली नोट चलन में हैं. इसके बाद SBI ने भी अपने ग्राहकों को सावधान रहने और नोटों की अच्छी तरह से जाँच करने की अपील की है. इसलिए अगर आपके पास भी यह नोट हैं या फिर लेनदेन से पहले इन बातों का ध्यान जरुर रखें…

RBI द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इन नोट की असली-नकली के पहचान संबंधी विस्तृत जानकारी दी है. जो इस प्रकार है…

ऐसे करें 2000 रुपये के नकली और असली नोट की पहचान

  1. 2000रुपयेके नोट के सबसे बायीं तरफ 2000 लिखा होता है. इसे लाइट में लेजाकर देखा जा सकता है.
  2. जब अब नोट को करीब45 डिग्री के एंगल पर पकड़ेंगे तो नोट के बायीं तरफ 2000 अंकों में लिखा होगा.3. नोट के बायीं ओर देवनागरी स्क्रिप्ट में नोट की वैल्यू लिखी होती है. यह न्य फीचर है.

    4. नोट के सेंटर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पोट्रेट तस्वीर छपी है.

    5. हालाँकि इस फीचर को सिर्फ माइक्रोस्कोप की सहायता से देखा जा सकता है. महात्मा गांधी की तस्वीर के ठीक बाद RBI and 2000 लिखा होगा.

    6. महात्मा गांधी की तस्वीर के पास विंडो थ्रेड नीले और हरे रंग में बदलता है. दोनों रंगों में यह बदलाव तभी दिखाई देखा देगा जब आप नोट को थोड़ा टेढ़ा करेंगे.

    7. असली नोट पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर द्वारा प्रेषित की गई गारंटी होगी. यदि किसी नोट पर यह नहीं होता है तो उस नोट की कोई वैल्यू नहीं होती है. वर्तमान में आरबीआई गर्वन शक्तिकान्त दास के हस्ताक्षर होगा. यह दो भाषाओं में होता है- हिंदी और अग्रेज़ी.

    8. नोट के वाटरमार्क सेक्शन में महात्मा गांधी की एक और फोटो छपी होती है. यह नोट के दाईं तरह होता है.

    9. नोट के टॉप लेफ्ट सेक्शन में नंबर पैनल पर और दायीं तरफ सबसे नीचे यूनिक कोड होगा. हर नोट पर यह नंबर अलग होता है.

    10. नोट की दायीं तरफ रुपये की साइन के साथ नंबर दिया होगा. यह नंबर नोट को टेढ़ा करने पर हरे से नीले रंग में बदलता है.

    11. नोट के सबसे दायीं तरफ अशोक स्तम्भ की फोटो होती है.

    12. नोट पर होरिजोंटल रिक्टेंगल के आकार में 2000 लिखा होता है. हालाँकि यह लिखावट थोड़ी उभरी होती है, ताकि नेत्रहीन भी इसकी मदद से असली और नकली नोट का अंतर समझ सकें.

    13. 2000 रुपये नोटो की दोनों तरफ बॉर्डर पर 7 रेखाएं बनी होती हैं. इसमें भी हल्का सा उभार होता है ताकि नेत्रहीन भी इस अंतर को समझ सके.

    14. नोट के पीछे की तरफ, बायीं तरफ नोट प्रिंट होने का साल अंकित होता है. इससे जानकारी हासिल की जाती है कि किस साल में इस नोट की छपाई हुई है.

    15. नोट के पिछले हिस्से पर बायीं तरफ सबसे नीचे स्वच्छ भारत का निशान और स्लोग प्रिंट होता है.

    16. नोट के पिछले हिस्से पर बायीं तरफ ही एक बॉक्स बना होता है, जिसमें विभिन्न भाषाओं में नोट की वैल्यू लिखी होती है.

    17. पिछले की तरफ बड़े खाली हिस्से में इसरो के मंगलयान की फोटो होती है.

    18. नोट के पिछले हिस्से पर दायीं तरफ, देवनागरी स्क्रिप्ट में नोट की वैल्यू लिखी होती है.

ऐसे करें 500 रुपये के असली नोट की पहचान

1. 500 रुपये की नोट में सबसे बायीं तरफ 500 लिखा होता है.

  1. जब अब नोट को करीब45 डिग्री के एंगल पर पकड़ेंगे तो नोट के बायीं तरफ 500 अंकों में लिखा होगा.3. इस नोट पर देवनागरी स्क्रिप्ट में नोट की वैल्यू लिखी गई है. इसे नोट के बायीं तरफ देखा जा सकता है.

    4. नोट के सेंटर में राष्ट्रपित महात्मा गांधी की पोट्रेट छपी है.

    5. हालाँकि इस फीचर को सिर्फ माइक्रोस्कोप के इस्तेमाल से देखा जा सकता है. महात्मा गांधी की तस्वीर के ठीक बाद RBI and 500 लिखा होगा.

    6. महात्मा गांधी की तस्वीर के पास विंडो थ्रेड नीले और हरे रंग में बदलता है. दोनों रंगों में यह बदलाव तभी दिखाई देखा देगा जब आप नोट को थोड़ा टेढ़ा करेंगे.

    7. असली नोट पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर द्वारा प्रेषित की गई गारंटी होगी. अगर किसी नोट पर यह नहीं होता है तो उस नोट की कोई वैल्यू नहीं होती है. वर्तमान में आरबीआई गर्वनर शक्तिकान्त दास के हस्ताक्षर होगा. यह दो भाषाओं में होता है- हिंदी और अग्रेज़ी.

    8. नोट के वाटरमार्क सेक्शन में महात्मा गांधी की एक और तस्वीर होगी. यह नोट के दाईं तरह होगा.

    9. नोट के टॉप लेफ्ट सेक्शन में नंबर पैनल पर और दायीं तरफ सबसे नीचे यूनिक कोड होगा. हर नोट पर यह नंबर अलग होता है.

    10. नोट की दायीं तरफ रुपये की साइन के साथ नंबर दिया होगा. यह नंबर नोट को टेढ़ा करने पर हरे से नीले रंग में बदलता है.

    11. नोट के सबसे दायीं तरफ अशोक स्तम्भ की तस्वीर होगी.

    12. नोट पर होरिजोंटल रिक्टेंगल के आकार में 500 लिखा होगा. इस लिखावट में हल्का उभार होता है ताकि नेत्रहीन लोगों असली और नकली नोट में अंतर समझ सकें.

    13. 500 रुपये नोटो की दोनों तरफ बॉर्डर पर 5 रेखाएं बनी होती हैं. इसमें भी हल्का उभार होता है ताकि नेत्रहीन लोगों को अंतर समझ में आ सके.

    14. नोट के पीछे की तरफ, बायीं तरफ नोट प्रिंट होने का साल लिखा होता है. इससे पता चलता है कि किस साल में इस नोट की छपाई की गई है.

    15. नोट के पिछले हिस्से पर बायीं तरफ सबसे नीचे स्वच्छ भारत का निशान और स्लोग प्रिंट होता है.

    16. नोट के पिछले हिस्से पर बायीं तरफ ही एक बॉक्स बना होता है, जिसमें विभिन्न भाषाओं में नोट की वैल्यू लिखी होती है.

    17. पिछले की तरफ बड़े खाली हिस्से में ऐतिहासिक लाल किले की तस्वीर होगी.

    18. नोट के पिछले हिस्से पर दायीं तरफ, देवनागरी स्क्रिप्ट में नोट की वैल्यू लिखी होती है.

You might also like
Leave a comment