अब नहीं लगनी होगी लंबी लाइन, ओडिशा में शराब होगी होम डिलीवरी

0

भुबनेश्वर : समाचार ऑनलाइन – देश में अभी लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है। कोरोना के कारण करीब 2 महीने से पूरा भारत बंद था। सभी दुकाने बंद कर दी गई थी। लॉकडाउन के तीसरे चरण में शराब की दुकाने खोलने की अनुमति दी गई थी। जिसके बाद से ही शराब की दुकानों के आगे लंबी देखी जा रही है। शराब के दुकान के आगे भीड़ बढ़ने से कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है।

इससे मद्दे नज़र रखते हुए ओडिशा सरकार ने कल से शराब की होम डिलीवर की अनुमति दे दी है। पर उसके लिए कुछ नियम का पालन करना होगा। जहा से शराब लाया जायेगा वो दुकान नियंत्रण क्षेत्र के बाहर का होना चाहिए। किसी भी आबकारी लाइसेंसधारियों को अपने परिसर में शराब बेचने की अनुमति नहीं दी गई है।

You might also like
Leave a comment