लालू प्रसाद यादव के दो नहीं 3 पुत्र? बिहार के मंत्री ने दिखाए दस्तावेज़

0

पटना : समाचार ऑनलाइन – बिहार सरकार में मंत्री व जनता दल यूनाइटेड नेता नीरज कुमार ने राष्‍ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्‍मदिन पर उनपर बड़ा हमला बोला। उन्‍होंने लालू की तुलना ठग से करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी नटवर लाल करार दिया। उन्‍होंने एक और खुलासा करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव ने तरुण यादव नाम के एक व्‍यक्ति के नाम पर भी जमीन खरीदी है। जमीन के दस्‍तावेज के अनुसार वह लालू का तीसरा बेटा है।

उन्होंने कहा कि ऐसे कोई सगा व्यक्ति नहीं है, जिसे लालू प्रसाद यादव ने ठगा नहीं है। नीरज ने लालू द्वारा अपने नाम की गई जमीनों के दस्‍तावेज भी दिखाए। कहा कि लालू प्रसाद के बड़े भाई मंगरू राय थे। उनके निधन के बाद उनके पुत्र यानी लालू यादव के भतीजे ने तेज प्रताप के नाम से आठ कट्ठा 17 धूर जमीन की रजिस्ट्री की। यह रजिस्ट्री चार नवम्बर 2003 को हुई। उसके एवज में भतीजे को उन्होंने सरकारी नौकरी दी।

जानें कौन है तरुण यादव –
जदयू नेता ने जब आरोप लगाए तो यह सवाल उठने लगे कि आखिरकार तरुण यादव कौन हैं? राजद और लालू प्रसाद यादव परिवार से नजदीकी रखने वाले लोगों का कहना है कि तरुण यादव दरअसल तेजस्वी का नाम है, जो बचपन में रखा गया था, इसीलिए उस समय तरुण यादव नाम का इस्तेमाल हुआ होगा।

You might also like
Leave a comment