मुख्यमंत्री ने किया विप्रो के कोरोना स्पेशल हॉस्पिटल का ऑनलाइन उदघाटन

0

पुणे : पोलिसनामा ऑनलाइन – कोरोना की रोकथाम के लिए आईटी सेक्टर की प्रतिष्ठित कंपनी विप्रो ने पुणे के हिंजवड़ी आईटी पार्क में 504 बेड का कोरोना स्पेशल हॉस्पिटल बनाया है। इसके लिए लिए विप्रो कंपनी और राज्य सरकार के बीच करार हुआ है। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस मरीजों को एक वर्ष के लिए उपचार प्रदान करने के लिए कंपनी के साथ एक सहमतिपत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ने इस कोविड स्पेशल हॉस्पिटल का ऑनलाइन उदघाटन किया।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने थोड़े समय में कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए पर्याप्त संख्या में स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं स्थापित करने में सफलता प्राप्त की है।

मुख्यमंत्री ने वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा, कोविड-19 के प्रकोप के शुरुआती चरण के दौरान राज्य में स्वास्थ्य देखभाल का बुनियादी ढांचा पर्याप्त नहीं था। लेकिन अब हम पर्याप्त संख्या में सुविधाएं विकसित करने में सफल रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि इस अत्याधुनिक सुविधा केंद्र से लोगों को फायदा होगा।सरकार राज्य के ग्रामीण इलाकों में भी इसी तरह की सुविधाएं बढ़ाने पर धनराशि खर्च करेगी। विप्रो के अध्यक्ष रिशद प्रेमजी ने कहा, हमने मानवीय आधार पर इस स्वास्थ्य सुविधा को विकसित करने में रुचि दिखाई और सरकार ने हमारे प्रस्ताव पर सकारात्मक जवाब दिया। हम देशभर में जरूरतमंदों को भोजन और दवा उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं।

उपमुख्‍यमंत्री तथा पुणे जिला के पालकमंत्री अजित पवार ने भी इस कार्यक्रम को संबोधित किया। इस मौके पर सांसद सुप्रिया सुले, राजीव गांधी इन्फोटेक पार्क के स्वास्थ्य केंद्र से जिला परिषद की अध्यक्षा निर्मला पानसरे, संभागीय आयुक्त डॉ दिपक म्हैसेकर, पीएमआरडीए के महानगर आयुक्त विक्रम कुमार, जिलाधिकारी नवलकिशोर राम, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आयुष प्रसाद, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी भारत शेंडगे, जिला शल्य चिकित्सक डॉ.अशोक नांदापुरकर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.भगवान पवार, विप्रो म उपाध्यक्ष हरिप्रसाद हेगडे, पूर्व सांसद शिवाजीराव आढलराव पाटील, जिला परिषद के उपाध्यक्ष रणजीत शिवतारे, सभापति प्रमोद काकडे आदि उपस्थित थे। गौरतलब हो कि विप्रो लिमिटेड और विप्रो इंटरप्राइजेस लिमिटेड और अजिम प्रमेजी फाऊंडेशन ने कोरोना से लड़ने के लिए अभी तक 1125 करोड़ रुपए का योगदान दिया है।कंपनी ने अभी तक देश भर में 34 लाख लोगों तक मदद पहुंचाया है।

You might also like
Leave a comment