पिंपरी चिंचवड़ में कोरोना से गई एक और जान

0

24 घँटे में 4 मौतें दर्ज; 7 और मरीजों को मिला डिस्चार्ज

पिंपरी : पोलिसनामा ऑनलाइन – महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पिंपरी चिंचवड़ में 24 घँटे के भीतर इस बीमारी ने चौथी जान ली है। कल दिन भर में भोसरी निवासी दो मरीजों की मौत के बाद बुधवार को येरवडा निवासी 71 वर्षीय बुजुर्ग ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस बुजुर्ग का मनपा के वाईसीएम हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। इसके बाद पिंपरी खरालवाडी निवासी एक और मरीज की भी मौत हो गई। इसके बाद शहर में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 16 हो गई है। इसमें पिंपरी चिंचवड़ के सात और पुणे के नौ मरीज शामिल हैं, जिनका वाईसीएम हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। इसके अलावा बुधवार को शहर में 7 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। वहीं 7 और मरीजों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज दिया गया।

गुजरे 48 घँटे के अंदर पिंपरी चिंचवड़ शहर में कोरोना के 29 मरीज मिलने से खलबली मच गई है। सोमवार को एक ही दिन में 22 मरीज मिले हैं। शहर में कोरोना का फैलाव शुरू होने के बाद से लेकर अब तक एक दिन में इतने ज्यादा मरीज मिलने का यह पहला ही मौका है। मंगलवार को सात मरीजों के बाद आज लगातार दूसरे दिन 7 नए मरीज मिले हैं। आज मिले मरीज वाकड, आनंदनगर, रहाटनी, चिखली, रावेत के रहवासी हैं। इनमें 11 व 17 वर्षीय किशोरों के साथ 19, 30, 37 वर्षीय पांच पुरुष और 25 व 27 वर्षीय दो महिलाओं का समावेश है। इसके बाद पिंपरी चिंचवड़ शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 240 हो गई है।

इसके अलावा आज पुणे के बोपोड़ी और सातारा के शिरवल निवासी 36 व 31 वर्षीय 2 युवकों, जो पिंपरी चिंचवड़ के अस्पतालों में एडमिट हैं, की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है। गत दो दिन में कुल 7 मरीजों को इलाज के बाद घर छोड़ने के बाद बुधवार को सांगवी मधुबन सोसायटी, तलवड़े, मोशी, जूनी सांगवी, खरालवाडी निवासी 5 और मरीज को अस्पताल से डिस्चार्ज दिया गया है। इसके अलावा पुणे के ताडीवाला रोड क्षेत्र निवासी 2 मरीजों को भी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके बाद पिंपरी चिंचवड़ में कोरोना मुक्त हुए मरीजों की संख्या 138 हो गई है। फिलहाल शहर में कुल 84 मरीजों का इलाज जारी है। इसके अलावा पुणे के अस्पतालों में पिंपरी चिंचवड़ के 12 औऱ पिंपरी चिंचवड़ के अस्पतालों में पुणे के 21 मरीजों का इलाज जारी है।

You might also like
Leave a comment